₹5000 की रेगुलर SIP से 20 सालों में बनेगा जितना पैसा, 10% के टॉप-अप से हो जाएगा दोगुना, समझें इसकी पावर
अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए SIP शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें 10% का टॉप-अप लगाएं. जितना पैसा आप 20 साल की रेग्युलर SIP से जुटाएंगे, उससे दोगुना आप SIP में 10 फीसदी का टॉप-अप लगाकर जोड़ लेंगे. जानिए कैसे.
Mutual Fund SIP Vs Top-up SIP: निवेश के लिहाज से आजकल म्यूचुअल फंड्स को काफी अच्छा विकल्प माना जाता है. म्यूचुअल फंड में SIP और लंपसम दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है. जो लोग एकमुश्त रकम नहीं लगाना चाहते, उनके लिए SIP बेहतर ऑप्शन है. इसके जरिए हर महीने एक निश्चित रकम को निवेश किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो म्यूचुअल फंड मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद इसमें औसतन रिटर्न 12 फीसदी का मिल जाता है. साथ ही कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है.
ये निवेश का वो साधन है जो महंगाई को बीट कर सकता है और भविष्य के लिए अच्छा खासा फंड तैयार कर सकता है. अगर आप भी रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए SIP शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें 10% का टॉप-अप लगाएं. जितना पैसा आप 20 साल की SIP से जुटाएंगे, उससे दोगुना आप SIP में 10 फीसदी का टॉप-अप लगाकर जोड़ लेंगे. जानिए कैसे-
जानिए ₹5000 की SIP से जुड़ेगा कितना फंड
अगर आप ₹5000 की रेगुलर SIP को 20 सालों तक चलाते हैं तो आप इसमें कुल 12,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. ऐसे में अगर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो ₹37,95,740 आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में आपको 20 सालों में कुल ₹49,95,740 मिलेंगे.
10% के टॉप-अप से क्या होगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप ₹5000 की SIP शुरू करते हैं और हर साल इस पर 10 प्रतिशत का टॉप-अप लगाते हैं तो आप 20 सालों में करीब 1 करोड़ का फंड जमा कर सकते हैं. Top-Up SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आपने अपनी नौकरी की शुरुआत में 2,000 रुपए मंथली SIP का ऑप्शन चुना है. हर साल जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उस अनुपात में आप SIP में भी हर साल कुछ रकम Top-Up करा सकते हैं.
मान लीजिए कि आप 2,000 की मंथली एसआईपी शुरू करते हैं और हर साल इसमें 10 फीसदी अमाउंट बढ़ा देते हैं. जैसे एक साल 2,000 की एसआईपी चलाई और साल खत्म होने के बाद 2,000 रुपए का 10% यानी 200 रुपए इसमें बढ़ा दिए और इस एसआईपी को 2,200 रुपए का कर दिया. उसके अगले साल आपने 2,220 रुपए का 10% यानी 222 रुपए इसमें और बढ़ा दिए और इस SIP को 2,422 रुपए का कर दिया. इस तरह हर साल आपको इस एसआईपी के मंथली अमाउंट का 10 प्रतिशत अमाउंट बढ़ाना होगा.
ऐसे जुड़ेंगे करीब 1 करोड़
अगर आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और इसमें सालाना 10 प्रतिशत का टॉप-अप लगाते हैं तो 20 सालों में आप कुल 34,36,500 रुपए का निवेश करेंगे. लेकिन इस पर ब्याज ₹65,07,858 मिलेगा. ऐसे में 20 सालों में ₹99,44,358 यानी करीब 1 करोड़ रुपए आपके पास होंगे.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:01 AM IST