महारत्न PSU Coal India में नतीजों के बाद क्या करें? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें लेवल्स
Coal India ने अपने नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद अब सपोर्ट लेवल कहां रखना है, हायर लेवल कहां रखना है, जान लीजिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से.
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (PSU Coal India) ने अपने नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद अब इसका एनालिसिस जरूरी है कि अब इस शेयर में क्या करना है. नतीजे कुछ खास नहीं रहे हैं. कंपनी ने की एडजस्टमेंट किए हैं, जिसके बाद अब सपोर्ट लेवल कहां रखना है, हायर लेवल कहां रखना है, जान लीजिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से.
Coal India Futures
अनिल सिंघवी ने कहा कि रिजल्ट में बहुत ज्यादा एडजस्टमेंट हैं. कंपनी का मिले-जुले नतीजों के साथ कमजोर प्रदर्शन रहा है. न कुछ खराब है, न ज्यादा कुछ अच्छा है. उन्होंने कहा कि स्टॉक को लेकर थोड़ा निगेटिव सेंटीमेंट बन रहा है, शेयर पहले भी दौड़ चुका है. रिजल्ट के पहले 3 महीने में 11 पर्सेंट चढ़ा है. 1 साल में दोगुना हो चुका है. अभी इसे लेकर थोड़ा निगेटिव बायस रहेगा, लेकिन ऐसी कोई बहुत गिरावट नहीं आएगी. मेटल-माइनिंग स्टॉक्स में खरीदारी है तो लोग निचले लेवल पर खरीदारी भी कर सकते हैं.
इसके अलावा, कंपनी की मैनेजमेंट कॉमेंट्री नहीं आई है, तो उसका भी इंतजार रहेगा. कॉमेंट्री का असर स्टॉक पर रहेगा. अगर लेवल्स की बात करें तो सपोर्ट लेवल 438 और 443 है. ऊपरी लेवल के लिए 460 और 466 लेवल रहेंगे.
COAL INDIA Q4FY24 CONSO YOY
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REVENUE 37410 VS 38152 -2%. Est: 36330
EBITDA 11337 VS 9333 +21% Est: 8498
MARGIN 30.3% VS 24.5% Est: 23%
PAT 8682 VS 6875 + 26% Est: 7217
FSA REALIZATION/ `1535 VS `1550 -1% (YoY)
E-AUCTION `2545 VS `4526 -44% (YoY)
Declared final dividend of `5/share
10:03 AM IST