RuPay कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगी बड़ी छूट, MDR में कटौती का ऐलान
2,000 रुपये से अधिक के लेन-देन पर एमडीआर को बदलकर 0.60 फीसदी कर दिया गया है. इसमें हर लेनदेन अब ज्यादा से ज्यादा 150 रुपये लिए जाएंगे. मौजूदा समय में यह 0.90 फीसदी है.
NPCI की तरफ से रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) से शॉपिंग करने पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में कटौती की है.
NPCI की तरफ से रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) से शॉपिंग करने पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में कटौती की है.
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए-नए फैसले ले रही है. इस कड़ी में रुपे कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. अगर आपके पास भी रुपे कार्ड (RuPay Card) है आपको अगले महीने से बड़ा फायदा हो सकता है.
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल पेमेंट (Digital Paymet) को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. NPCI की तरफ से रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) से शॉपिंग करने पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में कटौती की है. नया एमडीआर 20 अक्टूबर से लागू होगा. एनपीसीआई के इस फैसले से ग्राहक और दुकानदार दोनों को फायदा होगा.
2,000 रुपये से अधिक के लेन-देन पर फायदा
NPCI के मुताबिक, 2,000 रुपये से अधिक के लेन-देन पर एमडीआर को बदलकर 0.60 फीसदी कर दिया गया है. इसमें हर लेनदेन अब ज्यादा से ज्यादा 150 रुपये लिए जाएंगे. मौजूदा समय में यह 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 0.90 फीसदी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई दरें भारत क्यूआर कोड आधारित मर्चेंट लेन-देन पर भी लागू होंगी. भारत क्यूआर यानी कार्ड आधारित क्यूआर लेनदेन पर एमडीआर को कम करके 0.50 फीसदी कर दिया गया है और अधिकतम एमडीआर 150 रुपये प्रति एमडीआर होगा.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
20 अक्टूबर से लागू होगा नियम
डेबिट कार्ड (Debit Card) से लेनदेन पर मिलने वाले यह छूट सभी तरह के प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) पर लागू होगी. नई दर इस साल 20 अक्टूबर से लागू होगी. NPCI का कहना है कि एमडीआर रेट में कमी और अधिकतम सीमा कम करने से कारोबारियों में डेबिट कार्ड से लेनदेन बढ़ेगा.
क्या होता है एमडीआर
देखा गया है कि कई बार शॉपिंग के दौरान कार्ड पेमेंट को दुकानदार मना कर देते हैं. दुकानदारों का तर्क होता है कि कार्ड से पेमेंट करने पर 2 फीसदी अलग से चार्ज लगेगा. अलग से लिए जाने वाले इस चार्ज को ही एमडीआर कहते हैं. एमडीआर वह शुल्क होता है जो दुकानदार आपसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर लेता है. दुकानदार की ओर से ली गई रकम का बड़ा हिस्सा क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक को मिलता है. पीओएस मशीन जारी करने वाले बैंक और पेमेंट कंपनी को भी यह पैसा जाता है.
06:19 PM IST