PM मोदी ने बुलाई अहम बैठक, भीम UPI और RuPay डेबिट कार्ड को बढ़ावा देने पर होगी चर्चा
Digital Payments: इस बैठक में भीम यूपीआई (BHIM UPI) और रुपेड डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी. RuPay डेबिट कार्ड पर MDR की वैल्यू की भरपाई पर फैसला हो सकता है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Digital Payments: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कैबिनेट सचिव और वित्त मंत्रालय के अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में भीम यूपीआई (BHIM UPI) और रुपेड डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी. RuPay डेबिट कार्ड पर MDR की वैल्यू की भरपाई पर फैसला हो सकता है. पेटीएम (Paytm) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रोक के बाद से ही सरकार डिजिटल पेमेंट के लिए कई कदम उठा रही है.
प्रधानमंत्री ने रुपे डेबिट कार्ड और लो भीम UPI के बढ़ावा के लिए बैठक बुलाई है. इस हफ्ते प्रधानमंत्री ने Rupay डेबिट कार्ड के लिए इंसेंटिव स्कीम और भीम UPI को बढ़ाने के लिए बैठक बुलाई. रुपे डेबिट कार्ड पर MDR की वैल्यू को कैसे भरपाई हो इस पर फैसला होगा. MDR नहीं लगने कि वजह से बैंक रुपे डेबिट कार्ड को प्रमोटर नहीं करते है. RuPay Debit Card और लो भीम UPI को कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही भागा ये स्मॉलकैप IT Stock, कमजोर बाजार में 10% उछला, सालभर में दिया 65% रिटर्न
डिजिटल पेमेंट के लिए कई कदम उठा रही सरकार
TRENDING NOW
Paytm पर आरबीआई की रोक के बाद से ही सरकार डिजिटल पेमेंट के लिए कई कदम उठा रही है. सरकार चाहती है कि डिजिटल पेमेंट सिस्टम में किसी एक पर निर्भरता ना बने इस पर काम करना होगा. हालांकि वित्त मंत्री फिनटेक के साथ बैठक ले चुकी है और आरबीआई के फैसले को सही माना था.
06:08 PM IST