108 MP कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन जनवरी में होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
Xiaomi : स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 32MP सेल्फी कैमरा है. खबर के मुताबिक, इसमें 6.47 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें बैटरी भी 5000 एमएएच की होगी जो शानदार पावरबैक अप देगा. (जी बिजनेस)
इसमें बैटरी भी 5000 एमएएच की होगी जो शानदार पावरबैक अप देगा. (जी बिजनेस)
चीन की स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारत में एमआई नोट सीरीज का नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है. खबर है कि कंपनी शाओमी एमआई नोट 10 (Xiaomi Mi Note 10) स्मार्टफोन को जनवरी 2020 में भारत में पेश करेगी. शाओमी इस प्रॉडक्ट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, गिज्मो चाइना ने इस बात की जानकारी दी है. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 108MP का कैमरा दिया गया है. कंपनी पहले ही इसे यूरोप और अपने घरेलू बाजार में एमआई सीसी9 प्रो (Mi CC 9 Pro) के रूप में लॉन्च कर चुकी है।
कंपनी एक वर्ल्ड फोटोग्राफी कॉम्पिटीशन चला रही है. नियम और शर्तों के अनुसार, विजेताओं को 46,832 रुपये की कीमत का एमआई नोट 10 स्मार्टफोन दिया जाएगा. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत क्या होगी. यह भी स्पष्ट नहीं है कि विजेताओं को दिया जाने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ यूरोपीय मॉडल पर आधारित है.
स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 32MP सेल्फी कैमरा है. खबर के मुताबिक, इसमें 6.47 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसमें बैटरी भी 5000 एमएएच की होगी जो शानदार पावरबैक अप देगा. भारत में इसकी कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 28000 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक हो सकती है.
10:20 AM IST