Canon G3770 MegaTank Printer: Smart के साथ Speed में भी है जबरदस्त, सिर्फ 1 क्लिक और मिनटों में 30 प्रिंट बाहर
Canon G3770 MegaTank Printer Review: बस एक क्लिक में आपकी फोटो प्रिंट होकर बाहर आ जाएगी. चाहें फिर वो कलरफुल हो या फिर ब्लैक एंड व्हाइट. ये हर साइज और कलर में आपकी जरूरत के हिसाब से पिक्चर निकाल लेता है. कैसे रहा हमारा इसके साथ एक्सपीरियंस, पढ़ें पूरा रिव्यू.
Canon G3770 MegaTank Printer Review: प्रिंटर...लगभग हर घर की जरूरत बन गया है. चाहें फिर वो स्कूल-कॉलेज के काम के लिए हो या फिर पर्सनल और ऑफिशियल काम के लिए. ये हमेशा सभी के लिए बड़े ही काम आता है. आज हम जिस प्रिंटर की बात कर रहे हैं, वो Smart होने के साथ-साथ Quick एंड Fast भी काम करता है. इसकी खास बात ये है कि इसके पीछे आपको घंटों सिस्टम, लैपटॉप से माथापच्ची नहीं करनी होगी. इसे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स से ही कमांड कर सकते हैं. यानि बस एक क्लिक में आपकी फोटो प्रिंट होकर बाहर आ जाएगी. चाहें फिर वो कलरफुल हो या फिर ब्लैक एंड व्हाइट. ये हर साइज और कलर में आपकी जरूरत के हिसाब से पिक्चर निकाल लेता है. आइए जानते हैं ऐसा क्या है इस प्रिंटर में खास और क्यों खरीदना चाहिए ये.
घर बैठे सिंगल ऐप से निकालें 13,000 से ज्यादा फोटोज
जब भी हम घर के प्रिंटर्स की बात करते हैं तो सबसे पहले मन में सवाल आता है- कनेक्टिविटी इश्यू. क्योंकि कई बार प्रिंटर को लैपटॉप या सिस्टम से कनेक्ट करने पर दिक्कतें आती हैं. वहीं दूसरा इश्यू प्रिंट की कीमत. ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारे ऐसे प्रिंटर्स हैं, जिनकी इंक काफी ज्यादा महंगी आती है. इसलिए थक हारकर लोग बाहर Printing शॉप्स पर प्रिंट निकलवाने पहुंच जाते हैं. लेकिन...अगर आपके पास Canon का G3770 प्रिंटर है तो आप उस पर भरोसा कर सकते हैं. क्योंकि ये आपको लाइफटाइम प्रिंट के लिए बाहर नहीं भटकने देगा. क्योंकि Canon का ये स्मार्ट प्रिंटर स्मार्ट होने के साथ-साथ किफायती भी है.
Mobile के एक ऐप की एक कमांड में हो जाता है प्रिंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Canon G3770 MegaTank Printer आसानी से लैपटॉप से कनेक्ट हो जाता है. वहीं ये WiFi से कनेक्ट होने के बाद मोबाइल से भी कनेक्ट हो जाता है. इसके लिए बस आपको एक ऐप डाउनलोड करना है, जिसका नाम है Easy-PhotoPrint Editor. इसमें आपको अलग-अलग साइजेज, फोटो लेआउट्स, शफल लेआउट्स, कस्टम फ्रेम साइज, कैलेंडर्स और कार्ड्स में भी फोटोज निकल जाती हैं. हमने कई सारे कलरफुल और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट्स निकाले, जिसने काफी क्लीर पिक्चर्स निकाली. आइए हम आपको इसके साथ होने वाले एक्सपीरियंस के बारे में बताते हैं.
डिजाइन के मामले में भी है जबरदस्त (Canon G3770 MegaTank Printer Design)
इस प्रिंटर की कॉम्पेक्ट डिजाइन है, जिसकी बिल्ड क्वालिटी काफी स्ट्रॉन्ग है. साथ ही इसके कॉम्पेक्ट होने की वजह से आप इसे अपनी डेस्क पर Easily फिट कर सकते हैं. इसमें फ्रंट में बीचों-बीच एक छोटी सी डिस्प्ले (3.4cm (1.35in) backlight LCD) दी गई है, जिसमें प्रिंटिंग स्टेटसस, Wifi कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन और कई कंट्रोल्स नजर आते हैं. वहीं टॉप में एक स्कैनर है, जिसकी मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट्स की कॉपी निकाल सकते हैं या स्कैन कर सकते हैं. वहीं राइट साइड फ्रंट में दिखते हैं Ink containers. आपको समय रहते पता लगता रहे कि आपके प्रिंटर में कितनी इंक रह गई है, इसका ख्याल रखते हुए इसमें Transparent Container नजर आते हैं. वहीं इसमें नीचे की बजाय पेपर्स टॉप के बैक में लगाने होते हैं. ये एक बार में 30 से ज्यादा पेज प्रिंट करता है. वहीं हमने इसे USB Cable के जरिए भी कनेक्ट किया और बिना केबल के. दोनों तरह से ये काम करता है.
हिट है परफॉर्मेंस (Canon G3770 MegaTank Printer Performance)
हम एक बार फिर कहेंगे कि इस प्रिंटर को सेट करना काफी आसान है. जो इंक प्रिंटर के साथ आई है, उसे आपको Ink Container में भरना होगा. इसके बाद आपको सही जगह पर ब्लैक, और बाकी कलर की इंक को फिल करना होगा. अब आपका प्रिंटर रेडी हो जाएगा. यही वजह है कि ये प्रिंटर्स इंकजेट प्रिंटर की तुलना में ज्यादा किफायती है. वहीं इसकी इंक भी ट्रेडिशनल कार्ट्रिज से बहुत सस्ती है. इसका Scanner भी काफी ज्यादा फास्ट है. आपको लंबे समय तक स्कैनिंग और प्रिंटिंग के लिए इंतजार नहीं करना होगा. Canon G3770 Printer (Wireless All-in-One) 2 ब्लैक कलर की इंक बॉटल और अलग-अलग पीले, सियान और मैजेंटा कलर के साथ आया है. ये इंक लगभग 6,000 ब्लैक कलर के प्रिंट्स और 7,700 कलर प्रिंट्स निकाल देता है.
वन टाइम इन्वेस्टमेंट है ये प्रिंटर (Canon G3770 MegaTank Printer Verdict)
इस Canon G3770 Printer की कीमत 20,270 रुपये है. अगर आपको अपने घर के लिए या किसी भी छोटे बिजनेस के लिए प्रिंटर लेना है, तो इस प्रिंटर पर पैसा लगाना बेस्ट है. इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई आसानी से यूज कर सकता है. ये तीन कलर ऑप्शन Black, Red और White में अवलेबल है, हमने जो डिवाइस यूज की वो रैड है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर अच्छा ऑफर है. वहां से पर्चेज करेंगे तो आपको उस पर SBI Credit Card से पेमेंट करने पर 10% यानी 5,000 तक की छूट मिलेगी. वहीं Citibank, IDFC, Canara बैंक्स के कार्ड्स पर भी तगड़ा डिस्काउंट है.
Highlights
- Wi-Fi, वायरलैस, ऐप और लैपटॉप, जैसे मर्जी करें यूज.
- घर, ऑफिर, स्टडी रूम...कहीं पर भी कर सकते हैं फिट.
- आसानी से फिल कर सकते हैं इंक, नहीं पड़ेगी इंजीनियर की जरूरत.
- इसमें प्रिंट, स्कैन से लेकर कॉपी निकाल सकते हैं.
- काफी शानदार प्रिंट्स निकालता है ये प्रिंटर. कलर एकदम क्लीयर.
- छोटी से लेकर बड़ी तक, हर साइज की फोटो करता है तैयार.
12:33 PM IST