Tata की कार पर 1.65 लाख तक की छूट, Nexon-Hexa जैसे मॉडल्स पर बंपर ऑफर
साल के आखिरी में कई कंपनियां कार खरीदने पर भारी छूट दे रही हैं. टाटा मोटर्स साल के आखिरी में अपने स्टॉक को निकालने के लिए Tiago, Nexon SUV और Tigor मॉडल पर 1.65 लाख रुपए तक की छूट दे रही हैं.
टाटा मोटर्स साल के आखिरी में कई गाड़ियों पर छूट दे रही है. (Image source: tatamotors.com)
टाटा मोटर्स साल के आखिरी में कई गाड़ियों पर छूट दे रही है. (Image source: tatamotors.com)
क्या आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं अगर हां तो यह समय काफी अच्छा है. साल के आखिरी में कई कंपनियां कार खरीदने पर भारी छूट दे रही हैं. आप भी जल्द इस ऑफर का फायदा उठा लें. टाटा मोटर्स साल के आखिरी में अपने स्टॉक को निकालने के लिए Tiago, Nexon SUV और Tigor मॉडल पर 1.65 लाख रुपए तक की छूट दे रही हैं.
Nexon SUV पर मिल रही अच्छी छूट
टाटा की Nexon SUV की गिनती बेहतरीन गाड़ियों में की जाती है. इस गाड़ी पर कंपनी 1.07 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. यह पांच सीटर एसयूवी कार है. भारतीय बाजार में इस गाड़ी को काफी पसंद किया गया है. इसका माइलेज 21 किमी प्रति लीटर तक है.
Tiago पर मिल रही 75,000 की छूट
इसके अलावा टाटा की हैचबैक कार Tiago पर 75,000 रुपए की छूट मिल रही है. छोटी फैमिली के ये गाड़ी काफी अच्छी है. इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल का इंजन दिया गया है. इस गाड़ी का माइलेज 23 से लेकर 27 किमी प्रति लीटर है.
TRENDING NOW
Tigor पर मिल रहा एक लाख का डिस्काउंट
Tigor टाटा की फाइव सीटर कार है. इस पर कंपनी एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. मीडियम बजट के हिसाब से ये कार काफी अच्छी है. इसके अलावा इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी गई है. इस गाड़ी का माइलेज 20 से 24 किमी प्रति लीटर है.
Hexa पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
सात सीटर गाड़ी की बात करें तो टाटा की Hexa पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर कंपनी 1.65 लाख रुपए तक की छूट दे रही है. इस गाड़ी का माइलेज लगभग 17 किमी प्रति लीटर है. टाटा की Hexa में भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर आधारित हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिड एसयूवी पर भी मिल रही छूट
इसके अलावा टाटा मिड साइज एसयूवी पर 65 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने इस गाड़ी को साल के शुरुआत में ही लॉन्च किया था, लेकिन गाड़ी को भारतीय बाजार में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके पीछे की मुख्य वजह गाड़ी का इंजन बताया जा रहा है.
06:35 PM IST