कैश मार्केट और F&O की इन 7 कंपनियों के कैसे रहे नतीजे? अनिल सिंघवी से जानें आउटलुक
Q4 Result Review: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी F&O और कैश मार्केट के नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि आप इन स्टॉक्स के नतीजों को समझ सकें और आगे के आउटलुक के हिसाब से अपनी पोजीशन ले सकें.
Q4 Result Review: चौथी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. स्टॉक्स में नतीजों के दमपर खूब एक्शन दिख रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी F&O और कैश मार्केट के नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि आप इन स्टॉक्स के नतीजों को समझ सकें और आगे के आउटलुक के हिसाब से अपनी पोजीशन ले सकें. आज के Result Review में ढेरों स्टॉक हैं, जिनपर टारगेट भी दिए हैं.
F&O Results Review:
AB Fashion:
आदित्य बिड़ला ग्रुप का ये स्टॉक F&O Ban में चल रहा है. नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. डीमर्जर से वैल्यू अनलॉक होगा. अगर आपके पास है और आप होल्ड करना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 350, 400 का टारगेट रहेगा.
TRENDING NOW
GNFC:
कंपनी ने बहुत खराब नतीजे पेश किए हैं. ऑपरेशन के लिहाज से नंबर बहुत कमजोर हैं. स्टॉक अभी F&O Ban से निकला है, लेकिन आज इसमें गिरावट आ सकती है.
IRCTC:
रेलवे स्टॉक में भी दबाव दिख सकता है. नतीजे आए हैं, जिसमें अनुमान के मुताबिक ही नंबर दिखे हैं, लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा है.
Cash Results Review:
Aster DM:
कंपनी ने स्थिर ऑपरेशन परफॉर्मेंस दिखाई है. ऊंचा टैक्स दिया है और बंद कारोबार के लिए प्रोविजनिंग के चलते इनका घाटा बढ़ा है.
Brigade Enterprises:
कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. मजबूत परफॉर्मेंस रही है. इस तिमाही में अबतक के सबसे अच्छे नतीजे आए हैं. मुनाफा तीन गुना हो गया है. आय और कामकाजी मुनाफा दोगुना हुआ है. मार्जिन में भी सुधार आया है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 23% बढ़ा है और 1 साल में 125% चढ़ चुका है, लेकिन अभी भी यहां तेजी बाकी है.
Campus Activewear:
कैंपस एक्टिववेयर ने भी मजबूत नतीजे पेश किए हैं. यहां खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 245 पर रहेगा और टारगेट प्राइस 256, 260 पर रहेगा. कंपनी ने अच्छे नतीजे दिखाए हैं, जिसमें ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार दिखी है. मार्जिन डेढ़ पर्सेंट बढ़कर साढे़ 17 पर्सेंट पर पहुंचा है. कामकाजी मुनाफा 13 पर्सेंट बढ़ा है. अभी इस स्टॉक में अंडर परफॉर्मेंस दिखी है. लेकिन यहां से तेजी आ सकती है.
Prestige estates:
प्रेस्टीज एस्टेट्स ने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस अच्छी दिखाई है. अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. मार्जिन में तेज सुधार दिखा है. मार्जिन 26 पर्सेंट से बढ़कर 36 पर्सेंट पर आ गया है.
09:52 AM IST