बुल रन के लिए तैयार हैं ये 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स, अनिल सिंघवी ने दमदार नतीजों के बाद कहा- खरीद लो
Stocks of the Day: आज Stocks of the Day में अनिल सिंघवी ने 3 स्टॉक चुने हैं, जो आगे अच्छी तेजी दिखाने के लिए तैयार है. ये नतीजों वाले स्टॉक्स हैं, जो अच्छे नतीजे रहे हैं. इनमें Concord Bio, MedPlus Health और ITD Cementation है.
Stocks of the Day: शेयर बाजारों में लगातार रेंज में कारोबार दिख रहा है और चुनावी नतीजों के पहले बाजार में मुनाफावसूली भी दिख रही है. लेकिन यहां से अच्छे शेयरों में खरीदारी के मौके भी बन रहे हैं. चौथी तिमाही के नतीजों के चलते स्टॉक्स भी भरपूर एक्शन दिखा रहे हैं. आज Stocks of the Day में अनिल सिंघवी ने 3 स्टॉक चुने हैं, जो आगे अच्छी तेजी दिखाने के लिए तैयार है. ये नतीजों वाले स्टॉक्स हैं, जो अच्छे नतीजे रहे हैं. इनमें Concord Bio, MedPlus Health और ITD Cementation है.
1. Buy Concord Bio:
हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी है. स्टॉपलॉस 1350 पर रहेगा और टारगेट प्राइस 1425, 1450, 1490 पर रहेगा. सोमवार को मजबूत नतीजे पेश किए थे. लेकिन कल की ब्लॉक डील के चलते स्टॉक गिरा हुआ था. लेकिन आज इसमें रिकवरी आनी चाहिए. Jefferies ने भी इसपर BUY की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1410 पर दिया है.
2. Buy MedPlus Health:
हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी की राय है. 690 का स्टॉपलॉस रखना है. 718, 730, 740 का टारगेट प्राइस रखना है. सभी पैरामीटर पर इस कंपनी ने बढ़िया नतीजे पेश किए हैं. हालांकि, ये स्टॉक अंडरपरफॉर्मर रहा है. पिछले 1 साल में शेयर ने परफॉर्म नहीं किया है, लेकिन अब यहां अच्छी तेजी दिखाई दे सकती है. यहां से इसमें खरीदारी की राय है.
3. Buy ITD Cementation:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITD Cementation में खरीदारी की राय है. ये ऑल टाइम फेवरेट स्टॉक्स में से है. 395 के स्टॉपलॉस से खरीदिए और टारगेट प्राइस 410, 415, 425 का रहेगा. कंपनी ने जबरदस्त रिजल्ट दिया है. इस तिमाही में सबसे अच्छे नतीजे आए हैं. रेवेन्यू, प्रॉफिट और EBITDA हर लिहाज से बेस्ट रिजल्ट है. ऑर्डर बुक भी 20,000 करोड़ की हो चुकी है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 19 पर्सेंट भागा है, लेकिन इसमें अब भी बहुत तेजी की गुंजाइश है. ये अच्छा चलने को तैयार है. यहां खरीदारी करके चलने की राय है.
09:09 AM IST