कमजोर बाजार में भी चमकेंगे ये इंट्राडे शेयर; एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, जानें क्या है टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks Of The Day: एक्सपर्ट का कहना है कि इंट्राडे के लिहाज से ये शेयर काफी ठीक हैं और यहां खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिए हैं. अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 5 मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक्स दिए हैं.
Stocks Of The Day: इंट्राडे में खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स को चुना है. हालांकि कुछ शेयरों पर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से भी टारगेट प्राइस दिए हैं. इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि इंट्राडे के लिहाज से ये शेयर काफी ठीक हैं और यहां खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिए हैं. अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर 5 मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक्स दिए हैं. यहां जानें कि किन शेयरों को खरीदारी के लिए चुना गया है.
ये शेयर कराएंगे दमदार कमाई!
1. राकेश बंसल की राय
Federal Bank Fut - Sell
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Target - 152/153
Stop Loss - 165
2. कुणाल सरावगी की पसंद
Muthoot Finance - Buy
Target - 1780/1800
Stop Loss - 1725
3. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
IPCA Labs - Buy
Target - 1360/1375
Stop Loss - 1280
4. सिद्धार्थ सेडानी का इंट्राडे स्टॉक
United Spirites - Buy
Target - 1210/1263
Stop Loss - NA
5. जय ठक्कर का फेवरेट स्टॉक
HDFC AMC - Buy
Target - 4100/4170
Stop Loss - 3920
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह मार्केट एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:22 AM IST