TATA की कारें आम बजट के दिन से हुईं महंगी, पहले से अब इतना ज्यादा दाम देकर खरीद सकेंगे पसंदीदा मॉडल
Tata Motors cars prices increase: टाटा की कारें -नेक्सॉन, पंच, हैरियर, टियागो, टिगोर और सफारी जैसी गाड़ियां महंगी हो गई हैं.
Tata Motors cars prices increase: अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदने वाले हैं तो आज से यानी 1 फरवरी से आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. कंपनी (Tata Motors) अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी आज से लागू कर दिया है. टाटा मोटर्स की सभी कारों और उसके मॉडल पर औसतन 1.2 प्रतिशत ज्यादा कीमत ज्यादा चुकानी होगी. यानी आम बजट भाषण के दिन से टाटा की कारें -नेक्सॉन, पंच, हैरियर, टियागो, टिगोर और सफारी जैसी गाड़ियां महंगी हो गई हैं.
हाल ही में बढ़ोतरी का किया था ऐलान
खबर के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में इस बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जबकि इसके संकेत पिछले महीने ही दे दिए थे. कंपनी ने बीते दिसंबर में कहा था कि चूकि 1 अप्रैल 2023 से पॉल्युशन को लेकर सख्त नियम लागू पर अमल करना है तो ऐसे में कंपनी की लागत में बढ़ोतरी होगी, इसका नतीजा है कि कीमतों में असर देखने को मिलेगा. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों को लेकर कंपनी ने तब कहा था कि वास्तव में बैटरी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन उसके वाबजूद कस्टमर्स के ऊपर इसका भार तब नहीं डाला गया था.
हर फ्यूल वाली कारों की कीमतें बढ़ीं
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सभी फ्यूल सेगमेंट जैसे- पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और यहां तक कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है. टाटा मोटर्स की ईवी कारों में टियागो ईवी, नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी जैसे मॉडल शामिल हैं. माना जा रहा है कि बाकी कंपनियां भी फिर से आने वाले दिनों में पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:52 AM IST