iPhone 15 के घटे दाम, ₹71,000 में खरीदें ₹80 हजार का फोन- ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा
iPhone 15 Price Cut: अगर आपकी लेटेस्ट iPhone 15 को खरीदने की इच्छा है और सिर्फ 79,900 रुपये कीमत देखकर हिचक जाते हैं. टेंशन न लें Amazon आपके लिए सरप्राइज लेकर आया है.
iPhone 15 Price Cut: Apple लवर्स के लिए अच्छी खबर है. एप्पल के प्रीमियम फोन iPhone 15 के लॉन्च के कुछ ही महीने बाद इसकी कीमत घट गई है. (iPhone 15 Price Cut) इस स्मार्टफोन की ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कीमत घट गई है. आप iPhone 15 को 75,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. बता दें, iPhone 15 को Apple ने Wonderlust इवेंट के दौरान 12 सितंबर को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. अगर आप iPhone लवर हैं तो आप इस पर तगड़ी छूट पा सकते हैं. चेक करें डील.
अमेजन पर घट गई कीमत
अगर आपकी लेटेस्ट iPhone 15 को खरीदने की इच्छा है और सिर्फ 79,900 रुपये कीमत देखकर हिचक जाते हैं. टेंशन न लें Amazon आपके लिए सरप्राइज लेकर आया है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से आप iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन ने उस पर सीधा 5,000 तक का डिस्काउंट दिया है.
बैंक डिस्काउंट पर 3,000 से ज्यादा की छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा भी अगर आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अमेजन से और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफर्स अप्लाई कर सकते हैं. (Bank discount on iphone 15) अगर आपके पास Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड हैं तो इस पर आप 5% कैशबैक यानी 3,745 रुपये की छूट पा सकते हैं. इसके बाद फोन की कीमत घटकर रह जाएगी 71,245 रुपये.
Apple iPhone 15 सीरीज की 7 खासियत?
iPhone 15 सीरीज में (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 में फास्टर A16 Bionic चिपसेट है.
Pro मॉडल्स में इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट है.
Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी, 24MP, 48MP कैमरा है, जिससे सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे.
बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.
12:07 PM IST