Apple का यूजर्स को अलर्ट! स्कैमर्स की है आपके प्रोडक्ट पर नजर- अकाउंट खाली करने से लेकर प्राइवेसी का है खतरा
Spyware Attack on Apple Products: 10 अप्रैल को एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पिछले कुछ समय से स्पाइवेयर (Spyware) हमले यूजर्स पर हुए और कंपनी ने थ्रेट नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.
Spyware Attack on Apple Products: iPhone समेत Apple के उत्पाद इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर है. एक जासूसी सॉफ्टवेयर की तरफ से ग्राहकों को टारगेट करने के चलते इस दौरान थ्रेट अलर्ट बढ़ रहे हैं. 10 अप्रैल को एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पिछले कुछ समय से स्पाइवेयर (Spyware) हमले यूजर्स पर हुए और कंपनी ने थ्रेट नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. इसी के साथ Apple ने Mercenary spyware को लेकर जानकारी साझा की है. जानिए पूरा मामला.
एप्पल ला रहा है नए सेफ्टी फीचर्स
Mercenary स्पाइवेयर (जैसे कि NSO ग्रुप की तरफ से Pegasus) यानि एक तरह से भाड़े के स्पाइवेयर यूजर्स की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा था. इसमें फोन लॉक के बावजूद कंप्यूटर या एक्सेसरी के साथ वायर्ड कनेक्शन को ब्लॉक करना. लॉकडाउन मोड चालू होने पर कॉन्फ्यूगुरेशन प्रोफाइल बनाना और मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) में लिस्टिंग को रोकना शामिल है. Apple लॉकडाउन मोड को मजबूत कर रहा है और समय के साथ नई सुरक्षा जोड़ रहा है.
एप्पल यूजर्स पर हुए अटैक
Mercenary Spyware Attack: अटैकर्स रिमोटली iPhone यूजर्स पर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे Attack स्टेट स्पॉन्सर्ड हो सकते हैं. हमलावर अच्छी तरह से फंडेड होते हैं, जिससे उनके हमलों का पता लगाना और उन्हें रोकना मुश्किल होता है. बहुत से देशों के ये इडीविजुअल अटैक के मामले सामने आए हैं. Apple ने बताया कि थ्रेट नोटिफिकेशन यूजर्स को कभी भी लिंक पर क्लिक करने, फाइलें ओपन करने, ऐप्स या प्रोफाइल इंस्टॉल करने, या ईमेल या फोन की तरफ से Apple ID पासवर्ड या कोड देने के लिए नहीं कहेंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple ने बताया कि थ्रैट नोटिफिकेशन उन यूजर्स को सूचित करने और उनकी सहायता करने के लिए डिजाइन की गई हैं, जिन्हें स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स की तरफ से टार्गेट किया गया हो सकता है कि वो कौन हैं या वो क्या करते हैं. भारत में 31 अक्तूबर 2023 अक्तूबर को कई नेताओं के पास एपल की ओर से अलर्ट आया था. एप्पल ने बताया 2021 से वो इस तरह के थ्रेट नोटिफिकेशन भेजते आये है.!
01:32 PM IST