Vijay Sales ने अनाउंस की Apple Days सेल, iPhone 15 सीरीज, iPads से लेकर MacBooks तक पर जबरदस्त छूट
Vijay Sales Apple Days Sale: कस्टमर्स इसका फायदा 24 मार्च तक उठा सकते हैं. सेल के दौरान iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch से लेकर AirPods और Apple Care+ तक पर छूट पा सकते हैं.
Vijay Sales Apple Days Sale: Apple प्रोडक्ट्स के इंडिया में काफी लवर्स हैं. iPhone हो या फिर MacBook इनकी डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. तब से और जब से ई-कॉमर्स साइट्स इन पर तगड़ी छूट दे रही हैं. बता दें, Vijay Sales ने Apple Day Sale अनाउंस की है. ये सेल 16 मार्च से शुरू हो गई है. इसमें इन-स्टोर और ऑनलाइन काफी एक्साइटिंग ऑफर्स मिल रहे हैं. कस्टमर्स इसका फायदा 24 मार्च तक उठा सकते हैं. सेल के दौरान iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch से लेकर AirPods और Apple Care+ तक पर छूट पा सकते हैं.
सस्ता खरीदें iPhone 15 Pro मॉडल
जिन कस्टमर्स के पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है, वो प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकता है. इसके अलावा, Vijay Sales के आउटलेट्स पर कस्टमर्स 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का फायदा ले सकते हैं. इस सेल से टेक एनथुसियास्ट को काफी फायदा मिल सकता है, वो कम दाम में iPhone 15 Pro मॉडल्स में अपने आपको अपग्रेड कर सकते हैं.
सेल के दौरान, Vijay Sales iPhone 15 Pro सीरीज के हाई स्टोरेज मॉडल्स को बेस मॉडल्स के दाम में ही बेच रहा है. iPhone 15 की सेल के दौरान कीमत है 66,490 और iPhone 15 Plus की कीमत है 75,820. इन पर कंपनी HDFC बैंक के कार्ड के साथ 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPad और MacBook पर जबरदस्त ऑफर्स
iPad और MacBook पर भी कंपनी 24 मार्च तक काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है. 9th Gen के iPad को यूजर्स 25,000 से 70,770 रुपये तक में खरीद सकते हैं.
जिन कस्टमर्स के पास HDFC बैंक के कार्ड्स हैं, वो इन प्रोडक्ट्स पर तगड़ी छूट पा सकते हैं.
MacBook भी 74,900 रुपये की रेंज में अवलेबल हैं, जिसमें M1 चिपसेट है. इस पर HDFC बैंक कार्ड्स की मदद से 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
मिलेंगे Accessories और Loyalty Rewards
डिवाइसेस के अलावा, कस्टमर्स कई तरह की Accessories जैसे की Chargers, Cases, Cables, Pencils तक को भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Loyal Patrons भी MyVs loyal Program के तहत फायदा उठा सकते हैं. उन्हें खरीदारी के वक्त 0.75% Loyalty Points मिलेंगे, जिसे कस्टमर्स Vijay Sales Stores में रिडीम कर सकते हैं.
11:54 AM IST