Android Malware: कहीं आपके फोन में जगह न बना ले ये खतरनाक मैलवेयर! जानिए कैसे होगी इसकी पहचान
डिजिटलीकरण ने हमारे कई काम आसान किए हैं, लेकिन सुरक्षा की नजर से देखा जाए तो यूजर्स अब पहले से ज्यादा खतरे में हैं. आए दिन खतरनाक मैलवेयर यूजर्स को निशाना बनाते हैं. जरा सी चूक ऐसे में आपको काफी महंगी पड़ सकती है.
आज का दौर डिजिटल है. देश में ही नहीं दुनिया भर में डिजिटलीकरण बढ़ रहा है. हर एक काम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मदद से किया जाने लगा है. जहां एक तरफ इसके कई फायदे हैं, वहीं सुरक्षा के लिए खतरा भी बढ़ा है. हाल ही में एक ऐसे ही बेहद खतरनाक Android मैलवेयर की पहचान हुई है. यह काफी खतरनाक वायरस है जो कि नेटवर्क बायपास को भी क्रॉस कर जाता है. इस मैलवेयर की वजह से यूजर्स के फोन में प्रीमियम सर्विस आटोमेटिक इनेबल हो जाती हैं. यह वायरस दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. हाल ही में इसकी जानकारी MICROSOFT, 365 डिफेंडर टीम की एक रिपोर्ट से मिली है.
मेंबरशिप को बनाता है निशाना
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बताया गया कि यह खतरनाक ANDROID मैलवेयर ऐसे ऐप्स में पाया जा रहा है जिन्हें ‘टोल फ्रॉड’ के लिए क्लासिफाइड किया जाता है. यह मैलवेयर आपके फोन में जगह बना कर प्रीमियम सर्विस के लिए मेंबरशिप को चालू कर देता है. यह ‘डायनेमिक कोड लोडिंग’ नाम की एक सर्विस का फायदा उठाता है.
कैसे करता है काम
यह मैलवेयर आपके फोन में जगह बनाता है, और अकाउंट मेंबरशिप को ऑन कर देता है. इसके बाद ये प्रीमियम मेंबरशिप का बिल आपके अकाउंट में जुड़ जाता है. और आपको हर महीने ज्यादा बिल चुकाना होता है. जो आपने चूज नहीं किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे करें सुरक्षा
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि इस तरह का मैलवेयर कुछ चुनिंदा सेलुलर नेटवर्क के जरिए WAP यानी कि वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है. इस तरह का फ्रॉड सिलेक्टेड फोन और ऐप के जरिए होता है. खासतौर पर जब यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर के बाहर से बिना सर्टिफाइड ऐप APK या अन्य तरीकों से डाउनलोड कर लेते हैं. इससे सुरक्षा के लिए यूजर्स को इस तरह के ऐप डाउनलोड करने से बचना चाहिए.
01:15 PM IST