Theme Stocks: Global Giants थीम पर ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा! 1 साल में मिल सकता है 25% तक रिटर्न
SID ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम ग्लोबल जाइंट्स (GLOBAL GIANTS) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर USL, Siemens, KSB Ltd और Cummins को शामिल किया है.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए. (Image: Representational)
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए. (Image: Representational)
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम ग्लोबल जाइंट्स (GLOBAL GIANTS) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर USL, Siemens, KSB Ltd और Cummins को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 25 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'ग्लोबल जाइंट्स' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आज की थीम 'ग्लोबल जाइंट्स' (GLOBAL GIANTS) है. इसमें मल्टीनेशनल कंपनियों की बात कर रहे हैं. ग्लोबलाइजेशन के बाद ये एमएनसी पूरी दुनिया में फैल गए हैं. पिछले एक महीने में निफ्टी 0.54 फीसदी गिरावट लेकिन MNC इंडेक्स 1.05 फीसदी चढ़ा है. तीन महीने का रुझान देखें, तो MNC इंडेक्स निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर रहा है. कॉरपोरेट गवर्नेंस में ये कंपनियां टॉप होती हैं. चूंकि, ये कंपनियां कई देशों में काम करती हैं, इसलिए ये सभी जगह कॉरपोरेट गवर्नेंस ए टू जेड फॉलो करती हैं. इनके कामकाज का तरीका बेहतर है और निवेश में जोखिम कम है.
सेडानी का कहना है, MNCs का ऑपरेटिंग रेश्यो, रिटर्न रेश्यो, ऑपरेटिंग मार्जिन, ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो बेहतर है. अधिकांश MNCs के डेट फ्री होने से ब्याज दरों में बदलाव का ज्यादा असर नहीं होता है. इनमें ट्रांसपरेंसी, अकाउंटबिलिटी दमदार होती है. निफ्टी या अन्य दूसरे इंडेक्स के मुकाबले वॉलेटिलिटी कम होती है. इनके बीटा हैं. इसलिए ये लो वॉलेटिलिटी वाले स्टॉक्स होते हैं.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
TRENDING NOW
USL
लक्ष्य 962 रु
रिटर्न (1 साल) 25%
एलोकेशन 30%
Siemens
लक्ष्य 2677 रु
रिटर्न (1 साल) 12%
एलोकेशन 30%
KSB Ltd
लक्ष्य 1603 रु
रिटर्न (1 साल) 18%
एलोकेशन 20%
Cummins
लक्ष्य 1183
रिटर्न (1 साल) 17%
एलोकेशन 20%
📺📝#SIDKiSIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 15, 2022
निवेश के लिए कंपनियां जिनका क्षमता विस्तार पर है फोकस📊
थीम के हिसाब से किस शेयर में करें कितना एलोकेशन?
सिद्धार्थ सेडानी के साथ पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका...
देखिए SID की SIP - Siddharth Investment Portfolio@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockMarket pic.twitter.com/3wBF1CbQXp
12:30 PM IST