मुनाफे के High Fly को तैयार ये 5 दिग्गज शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'हाई फ्लाई' (High Fly) है.
SID ki SIP
SID ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: शेयर बाजार में (Share Market) में तेजी के बाद अब ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. निवेशकों के लिए लंबी अवधि का निवेश तगड़ा मुनाफा बनाने का अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'हाई फ्लाई' (High Fly) है.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने मार्च तिमाही नतीजों के बाद दमदार कंपनियों को चुना है. इसमें उन्होंने 5 क्वॉलिटी स्टॉक Kaynes Tech, Hero Motocorp, JSW Infra, Ashok Buildcon, Poonawala Fincorp को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं High Fly थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, मार्च तक तिमाही में दमदार नतीजे जारी करने वाली कंपनियों के शेयरों पर थीम है. इस बार नतीजों में मिक्स्ड रिजल्ट आए हैं. रेवेन्यू कमजोर है. 8 फीसदी बढ़ता दिख रहा है. मुनाफा 15 फीसदी बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक होना जरूरी है. इनमें विनर्स को चुनकर लाए हैं. ये NBFCs, ऑटो, साइक्लिकल स्टॉक्स हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इन शेयरों की वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी है. वित्त वर्ष 2025 के लिए अच्छे गाइडेंस दे रहे हैं. इन कंपनियों को ग्लोबली और भारत में रेट कट का भी फायदा होगा. इनकी डिमांड मजबूत है. ग्लोबल ग्रोथ भी दिख रहा है क्योंकि इनमें कुछ कंपनियां एक्सपोर्ट भी करेंगी. इनके कैपेक्स प्लान भी दमदार हैं. 6 महीने में मिड-स्मॉल कैप में 29-20 फीसदी की तेजी रही जबकि सेंसेक्स में 14 फीसदी उछाल रहा. इनमें NBFCs की मार्जिन और लोन ग्रोथ स्थिर है. ऑटो बिक्री सुधरी है.
SID की SIP: High Fly
Hero Motocorp
लक्ष्य ₹5650
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Kaynes Tech
लक्ष्य ₹3900
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
JSW Infra
लक्ष्य ₹326
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Poonawala Fincorp
लक्ष्य ₹595
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Ashok Buildcon
लक्ष्य ₹5650
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'High Fly' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 29, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में...
#StocksToBuy #StockMarket #investment@AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/hlt9Fp6CAY
12:11 PM IST