लंबी छलांग को तैयार हैं ये 4 क्वॉलिटी शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- 1 साल के लिए खरीद लें; होगी धुआंधार कमाई
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'बिग लीप' (Big Leap) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Kaynes Tech, Syrma SGS, IKIO Lighting, Amber Enterprises को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: मजबूत संकतों के दम पर शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (24 अप्रैल) को तेजी है. तेजी के बीच लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी शेयर जोरदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'बिग लीप' (Big Leap) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Kaynes Tech, Syrma SGS, IKIO Lighting, Amber Enterprises को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Big Leap थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम है बिग लीप. इसका मतलब कि ये सेक्टर बड़ी उछाल के लिए तैयार है. ये सेक्टर EMS (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम्स) है. यह घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों ही नजरिए से बड़ी तेजी के लिए तैयार है. 1.8 लाख करोड़ का मार्केट है. यह पूरा सेगमेंट 34 फीसदी सीएजीआर से ग्रो कर रहा है. भारत का दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चकिरंग मार्केट शेयर 2027 तक 7 फीसदी तक हो जाएगा.
सेडानी का कहना है, इस साल सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी. एक्सपोर्ट 34 फीसदी की दर से सालाना आधार पर बढ़ रहा है. मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट 35 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. इस तरह ये एक सनराइज सेक्टर है. इसमें सरकार का सपोर्ट भी PLI स्कीम्स और अन्य तरीकों से है. चीन और अमेरिका से घरेलू EMS इंडस्ट्री की ग्रोथ तेज होगी. इस थीम में मिड कैप और स्मॉल कैप से 4 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की सलाह है.
SID की SIP: Big Leap
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kaynes Tech
लक्ष्य ₹3100
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Syrma SGS
लक्ष्य ₹735
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
IKIO Lighting
लक्ष्य ₹390
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Amber Enterprises
लक्ष्य ₹3100
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
10:55 AM IST