मेटल सेक्टर की कंपनी ने किया Buyback का ऐलान, 30% प्रीमियम पर शेयर बेचने का मौका
Share Buyback: मेटल सेक्टर की कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. कंपनी वर्तमान भाव के आधार पर 30% प्रीमियम प्राइस ऑफर कर रही है.
Share Buyback: मेटल सेक्टर की कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. 15 जून को बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया. बोर्ड ने 21.50 लाख शेयर बायबैक करने का फैसला किया है जो टोटल पेड-अप इक्विटी शेयर का 1.64% है. हर शेयर की फेस वैल्यु 5 रुपए है. इस हफ्ते यह शेयर 1078 रुपए (Godawari Power Share) पर बंद हुआ.
1400 रुपए का भाव तय किया गया है
गोदावरी पावर एंड इस्पात के बोर्ड ने बायबैक के लिए 1400 रुपए का भाव तय किया है. इस हफ्ते यह शेयर 1078 रुपए पर बंद हुआ. ऐसे में बायबैक 30% प्रीमियम पर है. कंपनी कुल 301 करोड़ रुपए का बायबैक कर रही है. बोर्ड ने बायबैक के लिए 28 जून रिकॉर्ड डेट तय किया है. टेंडर ऑफर के जरिए प्रोपोर्शनेट बेसिस पर बायबैक को अंजाम दिया जाएगा.
Godawari Power का शेयर होल्डिंग पैटर्न
बायबैक ऐलान से पूर्व शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 7 जून 2024 के आधार पर Godawari Power में प्रमोटर्स के पास 63.26%, म्यूचुअल फंड्स के पास 2.05%, फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स के पास 7.12%, पब्लिक शेयर होल्डिंग 22.15% है. बता दें कि गोदावरी पावर एंड इंस्पात यह एक्रॉस स्टील वैल्युन चेन में ऑपरेट करती है. यह लोहे के खदान से निकासी, आयरन ओर पैलेट और स्टील प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन तक करती है. इंडियन स्टील इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है.
Godawari Power Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो Godawari Power का स्टॉक 1078 रुपए पर है. 14 जून को इसने इंट्राडे में 1100 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते शेयर में 10 फीसदी, दो हफ्ते में 11 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 55 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, छह महीने में 57 फीसदी और एक साल में 145 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
04:55 PM IST