6-12 महीने में जोरदार कमाई कराएंगे Vote For Growth थीम पर 4 दमदार शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'वोट फॉर ग्रोथ' (Vote For Growth) लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक JSPL, BEL, NHPC, PNC Infra को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP Theme Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (15 मई) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. हालांकि बाद में गिरावट देखने को मिली है. मार्केट में इस उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी स्टॉक्स तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिले, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
सिद्धार्थ सेडानी की इस बार की थीम 'वोट फॉर ग्रोथ' (Vote For Growth) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक JSPL, BEL, NHPC, PNC Infra को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 6-12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Vote For Growth थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम इलेक्शन पर आधारित है. यह मौका 5 साल में एक बार आता है. यह थीम 'वोट फॉर ग्रोथ' है. चुनाव बाद जल्द ही नई सरकार आएगी. जिसका फोकस देश को तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने पर होगा. जीडीपी को बूस्ट देने वाली है. जीडीपी को 7 फीसदी से ज्यादा रख सकती है. राजकोषीय घाटा, महंगाई का मैनेज करेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सेडानी का कहना है, नई सरकार का मैन्युफैक्चरिंग पर खास फोकस होगा, जहां एक्सपेंशन प्लान होगा. आने वाले 5 साल में जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग का योगदान 21 फीसदी पहुंच सकता है, जोकि अभी 16 फीसदी है. रोड, मेट्रो, रेलवे, डिफेंस, डिजिटल इंफ्रा समेत अन्य सेक्टर्स को फायदा होगा. स्टील, ऑटो, फार्मा, केमिकल में लीडरशिप पाने पर फोकस होगा.
SID की SIP: Vote For Growth
JSPL
लक्ष्य ₹1070
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
BEL
लक्ष्य ₹250
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
NHPC
लक्ष्य ₹120
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
PNC Infra
लक्ष्य ₹493
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'वोट फॉर ग्रोथ' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर, जानिए #SIDKiSIP में... #StocksToBuy #StockMarket #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/NMVyaqCfDH
11:24 AM IST