Tata Group के 3 क्वालिटी शेयर कराएंगे बढ़िया मुनाफा! ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें नया टारगेट
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की तीन कंपनियों टाइटन (Titan), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टॉक्स पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि आगे इनकी परफॉर्मेंस अपने पीयर ग्रुप में बेहतर रहने की उम्मीद है.
Tata Group Stocks: शेयर बाजार में जब भी हम क्वालिटी स्टॉक्स की बात करते हैं, उनमें टाटा ग्रुप के स्टॉक्स भी शामिल हैं. शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की कई दिग्गज कंपनियां लिस्टेड हैं, जिनका अपने-अपने सेक्टर में दबदबा है. इनमें से तीन कंपनियों टाइटन (Titan), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टॉक्स पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि इन कंपनियों में निवेश किया जा सकता है और आगे इनकी परफॉर्मेंस अपने पीयर ग्रुप में बेहतर रहने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स, टाइटन या टीसीएस तीनों ही स्टॉक्स के लंबी अवधि का रिटर्न देखें, तो यह अच्छा रहा है. स्टॉक्स ने लंबी अवधि के निवेशकों को निराश नहीं किया है.
Titan: 3025 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी (Macquarie) ने टाइटन के स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2900 से बढ़ाकर 3025 रुपये कर दिया है. टाइटन का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 36 फीसदी चढ़ चुका है. BSE पर 27 अगस्त 2021 को स्टॉक ने 1,796.95 रुपये का लो बनाया था. बीते एक साल में अबतक स्टॉक का रिटर्न करीब 31 फीसदी रहा है. वहीं, 5 साल में स्टॉक ने 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है. 22 अगस्त 2022 को टाइटन का शेयर 2480 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Motors: 567 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा मोटर्स के स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 530 से बढ़ाकर 567 रुपये कर दिया है. टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 71 फीसदी चढ़ चुका है. BSE पर 24 अगस्त 2021 को स्टॉक ने 268.50 रुपये का लो बनाया था. बीते एक साल में अबतक स्टॉक का रिटर्न करीब 64 फीसदी रहा है. वहीं, 5 साल में स्टॉक करीब 18 फीसदी बढ़त पर है. 22 अगस्त 2022 को टाटा मोटर्स का शेयर 460 रुपये पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TCS: 4150 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी (Macquarie) ने TCS के स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4150 रुपये का दिया है. टीसीएस का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 10 फीसदी चढ़ चुका है. BSE पर 15 सितंबर 2022 को स्टॉक ने 2,953 रुपये का लो बनाया था. बीते एक साल में अबतक स्टॉक का रिटर्न करीब 10 फीसदी निगेटिव रहा है. वहीं, 5 साल में स्टॉक ने 165 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दिया है. 22 अगस्त 2022 को टीसीएस का शेयर 3285 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:47 PM IST