Tata Group Stock: Titan पर ब्रोकरेज 'न्यूट्रल', चेक करें टारगेट; Rakesh Jhunjhunwala का भी है निवेश
Tata Group Stock: टाइटन बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. TITAN में झुनझुनवाला की 5.1 फीसदी होल्डिंग है.
Tata Group Stocks: ग्लोबल बाजारों में उठापटक का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. शुक्रवार (3 जून 2022) के शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेजी देखी गई. बाजार की उठापटक में भी कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें खरीदारी या बिकवाली के मौके हैं. टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्टॉक टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) पर ग्लोबल ब्रोकरेज क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने 'न्यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. हाल ही में कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे आए थे. कंपनी की अर्निंग्स उम्मीद से कमजोर रही थी. टाइटन बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है.
Titan: 2600 रुपये का टारगेट
क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने टाइटन पर न्यूट्रल (Neutral on Titan) की रेटिंग को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने 2600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 2 जून 2022 को शेयर का भाव 2221 रुपये पर था. इस भाव से शेयर में आगे 17 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है. बीते एक साल में स्टॉक में करीब 32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
बता दें, न्यूट्रल रेटिंग का मतलब होता है कि ब्रोकरेज या एनॉलिस्ट न तो शेयर पर पूरी तरह निगेटिव है और न ही पूरी तरह पॉजिटिव. जब कोई ब्रोकरेज या एनॉलिस्ट शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग देता है, तो इसका मतलब है कि स्टॉक एक टाइट रेंज में ट्रेड करेगा. निवेशकों के लिए इसका मतलब है कि शेयर में ग्रोथ रेट धीमी रह सकती है.
TRENDING NOW
TITAN को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 7.21 फीसदी घटकर 527 करोड़ रुपये था. हालांकि, कुल इनकम 4.25 फीसदी बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्टॉक
Tata Group का टाइटन दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्टॉक रहा है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की टाइटन होल्डिंग 5.1 फीसदी (44,850,970 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी 3 जून 2022 को वैल्यू 33,753.9 करोड़ रुपये आंकी गई. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
12:27 PM IST