Tata Group के मल्टीबैगर FMCG स्टॉक में बना खरीदारी का मौका, 5 साल में 200% रिटर्न; नोट कर लें अगला टारगेट
Tata group Stock: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने FY23 की सालाना रिपोर्ट जारी की है. इसमें मैनेजमेंट का फोकस पूरी तरह एक FMCG प्लेयर बनने पर है.
(Representational)
(Representational)
Tata group Stock: टाटा ग्रुप की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी ने FY23 की सालाना रिपोर्ट जारी की है. इसमें मैनेजमेंट का फोकस पूरी तरह एक FMCG प्लेयर बनने पर है. कंपनी पोर्टफोलियो एक्सपेंशन के साथ-साथ नए अवसरों को तलाश रही है. टाटा ग्रुप का यह शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल का ही रिटर्न देखें, तो यह करीब 200 फीसदी रहा है.
Tata Consumer: 910 का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर 910 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 24 मई 2023 को शेयर का भाव 771 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 5 साल में शेयर 200 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 25 मई के सेशन में स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. BSE 100 में शामिल इस स्टॉक का मार्केट कैप 72,360.72 करोड़ रुपये है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टाटा कंज्यूमर ग्रोथ को लेकर दो अप्रोच पर काम कर रही है. पहला, नरिश्को, टाटा संपन्न, टाटा सॉयलफुल और रेडी टू इट/रेडी टू कंज्यूम बिजनेस को नए ग्रोथ इंजन के रूप में देखना और दूसरा सभी सप्लाई चेन में डिजिटाइजेशन के साथ डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करना है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-25 के दौरान revenue/EBITDA/PAT 9%/15%/24% CAGR रह सकती है. इस तरह, ब्रोकरेज ने SoTP आधारित टारगेट 910 रुपये रखा है. खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है.
Tata Consumer: क्या है रिपोर्ट के मायने
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट का फोकस मैनेजमेंट पूरी तरह एक बड़े एफएमसीजी प्लेयर के रूप में आगे बढ़ना है. इसके लिए कंपनी जिस भी बिजनेस में मौके हैं, वहां विस्तार करने की तैयारी में है. इसके अलावा कंपनी की योजना डिजिटल पावर के साथ अपने नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा बड़ा बनाने की है. कंपनी का इंडिया गोथ बिजनेस 53 फीसदी (YoY) बढ़ा है. इसमें 80 फीसदी की ग्रोथ नरिश्को से मिली है.
टाटा संपन्न में सालाना आधार पर करीब 29 फीसदी ग्रोथ रही. FY23 में डायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क तीन गुना बढ़कर 15 लाख आउटलेट्स हो गया. 2020 में यह 5 लाख था. जबकि कुल 38 लाख आउटलेट्स तक पहुंच है. FY23 में कंपनी के लॉन्च डबल हुए हैं. करीब 34 नए प्रोडक्ट कंपनी ने लॉन्च किए. आगे कंपनी करीब 200 नए प्रोक्ट्स उतारने के लिए इंफ्रा तैयार कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, FY23 में कंपनी के इंटरनेश्नल बिजनेस की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही. हालांकि, इनपुट कास्ट इन्फ्लेशन और करेंसी में उतार-चढ़ाव के चलते कंपनी की प्रॉफिटैबिलिटी गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी. टाटा कंज्यूमर ने करेक्टिव प्राइस एक्शन लिया और स्ट्रक्चरल कास्ट सेविंग बदलाव लागू किए हैं. जिसके चलते मार्जिन में सुधार हुआ है
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:46 PM IST