Bank Holiday Today: आज देश के इन शहरों में रहेगी बैंकों की छुट्टी, नोट कर लें जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday June 1: शनिवार को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव है. ऐसे में जिन जगहों पर जहां आज वोटिंग चल रही है, वहां आज बैंक बंद रहेंगे. यहां देखिए जून के महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
Bank Holiday Today due to Voting: आज 1 जून को शनिवार का दिन है तो कई बार लोगों के दिमाग में कन्फ्यूजन रहता है कि शनिवार को बैंक खुलेंगे या नहीं. तो ऐसे में आपको बता दें कि आरबीआई की गाइडलाइन्स के हिसाब से दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी होती है, बाकी के शनिवार में कामकाज किया जाता है. आज भी पहला शनिवार होने के कारण बैंकों में काम किया जाएगा. लेकिन जिन जगहों पर जहां आज वोटिंग चल रही है, वहां आज बैंक बंद रहेंगे.
बता दें कि शनिवार को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव है. आज केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और 7 राज्यों की 57 सीट पर मतदान हो रहा है. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है.
इन जगहों पर वोटिंग के कारण बैंकों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर.
बिहार: नालन्दा (जनरल),पटना साहिब (जनरल), पाटलिपुत्र (जनरल), आरा (जनरल), बक्सर (GEN), सासाराम (एससी),काराकाट (जनरल), जहानाबाद (जनरल).
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा (सामान्य), मंडी (जनरल), हमीरपुर (जनरल), शिमला (एससी).
झारखंड: राजमहल (एसटी),दुमका (एसटी), गोड्डा (जनरल).
ओडिशा: मयूरभंज (एसटी),बालासोर (सामान्य), भद्रक (एससी),जाजपुर (एससी), केंद्रपाड़ा (जनरल), जगतसिंहपुर (एससी).
चंडीगढ़: चंडीगढ़
पंजाब: गुरदासपुर (जनरल), अमृतसर (जनरल), खडूर साहिब (जनरल), जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब (जनरल), लुधियाना (जनरल), फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर (जनरल), बठिंडा (जनरल), संगरूर (जनरल), पटियाला (जनरल).
जून में और कब-कब छुट्टियां
15 जून: राजा संक्रांति की छुट्टी (आईजोल, भुवनेश्वर)
17 जून: बकरीद (लगभग पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी)
18 जून: बकरीद की छुट्टी (जम्मू, श्रीनगर)
इसके अलावा बैंक कर्मचारियों को जून के महीने साप्ताहिक अवकाश के रूप में 5 रविवार और 2 शनिवार को भी छुट्टियां मिलने वाली है. आपको बता दें कि देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनावों के कारण 1 जून को 8 राज्यों के 57 शहरों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
राज्यों के हिसाब से होती हैं छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
11:45 AM IST