Lok Sabha Elections 2024: अंतिम चरण के मतदान शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत समेत मैदान में ये दिग्गज
Lok Sabha Elections Seventh Phase Voting, Key Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. जानिए किन सीटों पर हो रही है वोटिंग, दांव पर किन दिग्गजों की साख.
Lok Sabha Elections Seventh Phase Voting, Key Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान होगा जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है.
Lok Sabha Elections Seventh Phase Voting, Key Candidates: मैदान में 904 प्रत्याशी, 486 सीटों के लिए हो चुका है मतदान
चुनाव मैदान में कुल 904 प्रत्याशी मौजूद हैं. इनमें शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (हमीरपुर), ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (डायमंड हार्बर), लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती (पाटलिपुत्र) और अभिनेत्री कंगना रनौत (मंडी) हैं. इस चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाताओं सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं. गौरतलब है कि अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है.
Lok Sabha Elections Seventh Phase Voting, Key Candidates: जानिए किन राज्यों की किन सीटों पर होगा मतदान
- उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज.
- पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर.
- बिहार: नालन्दा (जनरल),पटना साहिब (जनरल), पाटलिपुत्र (जनरल), आरा (जनरल), बक्सर (GEN), सासाराम (एससी),काराकाट (जनरल), जहानाबाद (जनरल).
- हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा (सामान्य), मंडी (जनरल), हमीरपुर (जनरल), शिमला (एससी).
- झारखंड: राजमहल (एसटी),दुमका (एसटी), गोड्डा (जनरल).
- ओडिशा: मयूरभंज (एसटी),बालासोर (सामान्य), भद्रक (एससी),जाजपुर (एससी), केंद्रपाड़ा (जनरल), जगतसिंहपुर (एससी).
- पंजाब: गुरदासपुर (जनरल), अमृतसर (जनरल), खडूर साहिब (जनरल), जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब (जनरल), लुधियाना (जनरल), फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर (जनरल), बठिंडा (जनरल), संगरूर (जनरल), पटियाला (जनरल).
Lok Sabha Elections Seventh Phase Voting, Key Candidates: सातवें चरण में ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
सातवें चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा रविशंकर प्रसाद (पटना साहिब), भोजपुरी एक्टर पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड रहे हैं.
TRENDING NOW
पहले छह चरणों में मतदान क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत, 69.16 प्रतिशत, 62.2 प्रतिशत और 63.36 प्रतिशत रहा था. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और समाचार संस्थान एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद ‘एग्जिट पोल’ के आंकड़े और उसके नतीजे प्रसारित कर सकेंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून 2024 को जारी होंगे.
07:00 AM IST