आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे, खबरों का भी दिखेगा असर, नोट कर लें स्टॉक्स डीटेल
बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली हो सकती है. मिडिल ईस्ट में जारी तनाव का असर रहेगा, जैसा कि दुनियाभर के बाजारों पर है.
शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली हो सकती है. मिडिल ईस्ट में जारी तनाव का असर रहेगा, जैसा कि दुनियाभर के बाजारों पर है. बाजार के कमजोरी में नतीजों और खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी.
Q4 नतीजे आएंगे
Crisil, SG Mart
Aditya Birla Capital -कंपनी 11:45am बजे ग्रुप चेयरमैन Kumar Mangalam Birla और CEO Vishakha Mulye की उपस्थिति में एक बड़ी घोषणा करेगी
BSE - इक्विटी F&O सौदों के लिए लिमिट प्राइस प्रोटेक्शन लागू होगा
Q4 बिजनेस अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Allcargo Terminals Ltd
मार्च में CFS वॉल्यूम 1% बढ़कर 54,700 TEUs (YoY)
FY24 में सबसे अधिक मंथली वॉल्यूम दर्ज
ADANI ENERGY SOLUTIONS
Q4 में ट्रांसमिशन & स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस सिस्टम अवेविलिटी 99.6% रहा
तिमाही में ऑपरेशनल नेटवर्क में 174 CKMS जोड़े
Q4 में खावड़ा-भुज लाइन पूरी तरह से चालू हुआ
Q4 में MSEDCL से 17 Lk मीटर का अतिक्त ऑर्डर
रिन्यूएबल क्षमता Rs 2100 Cr है
खबरों वाले शेयर
ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
घरेलू कच्चे तेल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा
कच्चे तेल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स ~2800/टन बढ़ा
विंडफॉल टैक्स ~6800/टन से बढ़कर ~9600/टन हुआ
कीमत में बदलाव कल आधी रात से लागू
Jio Financial Services Ltd
Blackrock के साथ 50:50 का JV करार
Blackrock के साथ वेल्थ मैनेजमेंट, ब्रोकरेज कंपनी बनाएगी
Gujarat Gas Ltd
IOC के साथ नॉन-बाइंडिंग करार
गुजरात गैस के आउटलेट्स पर IOC के Alternate Fuels उपलब्ध होंगे
लिक्विड फ्यूल, ऑटोमोटिव ल्यूब्रिकेंट्स, Greases उपलब्ध कराने के लिए करार
IOC अपने COCO आउटलेट्स पर CNG फैसिलिटी लगा रहें
Gujarat Gas IOC के आउटलेट्स पर CNG मदर फैसिलिटी लगा रही
Indigo, Spicejet
DGCA: मार्च में इंडिगो का मार्केट शेयर 60.1% से बढ़कर 60.5% (MoM)
DGCA: विस्तारा का मार्केट शेयर 9.9% से घटकर 9.6% (MoM)
DGCA: स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 5.2% से बढ़कर 5.3% (MoM)
DGCA: AI का मार्केट शेयर 12.8% से बढ़कर 13.1% (MoM)
DGCA: आकाशा का मार्केट शेयर 4.5% से घटकर 4.4% (MoM)
DGCA: मार्च में आकाशा पैसेंजर लोड फैक्टर 92.1% से घटकर 88.4% (MoM)
DGCA: इंडिगो पैसेंजर लोड फैक्टर 88.1% से घटकर 84.9% (MoM)
DGCA: विस्तारा पैसेंजर लोड फैक्टर 94.6% से घटकर 92.4% (MoM)
DGCA: स्पाइसजेट पैसेंजर लोड फैक्टर 94.5% से घटकर 92.7% (MoM)
DGCA: AI पैसेंजर लोड फैक्टर 87.1% से घटकर 84.2% (MoM)
CIPLA LTD
Ivia Beaute से कारोबार अधिग्रहण के लिए करार
कॉस्मेटिक्स, पर्सनल केयर बिजनेस का अधिग्रहण करेगी
कंपनी को डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग का अधिकार होगा
स्लंप सेल आधार पर Rs 130 Cr में सौदा
करार के 60 दिनों में सौदा पूरा करेगी
Astaberry®, Ikin®, Bhimsaini® का अधिग्रहण शामिल
सौदा कस्टमर, हेल्थकेयर और वेलनेस पोर्टफोलियो को ध्यान में रखकर
टियर 2-6 शहरों में मौजूदगी मौजूद होगी
Ivia Beaute: Ivia Beaute Private Limited
TRANSFORMERS AND RECTIFIERS (INDIA) LTD
GETCO ने डील रोकने से जुड़ा पत्र वापस लिया
तत्काल प्रभाव से स्टॉप डील लेटर वापस लिया
कंपनी तत्काल प्रभाव से सप्लाई के लिए योग्य हुई
GETCO: Gujarat Energy Transmission Corporation Limited
Happy Forgings Ltd
एक वैश्विक मैन्युफैक्चरर से Rs 500 Cr का ऑर्डर
PV/UV/पिकअप ट्रक के लिए ब्रेक फ्लैंज का ऑर्डर
FY26 के Q4 से दिसंबर 2034 तक सप्लाई करेगी
सालाना आधार पर Rs 60-70 Cr की सप्लाई करेगी
Bulk Deals
VST Industries
Buyer
RADHAKISHAN SHIVKISHAN DAMANI bought 2.33 lakh (1.5%) shares at Rs 3689.96 per share
Size bought: 86.25 Cr
Seller
HDFC MF sold 3.3 lakh (2.1%) shares at Rs 3690 per share
Size sold: 122 Cr
Marksans Pharma
Buyer
MASSACHUSETTS INSTITUTE OF TECHNOLOGY bought 66 lakh (1.4%) shares at Rs 158 per share
Size bought: 104.28 Cr
07:50 AM IST