₹530 का लेवल टच करेगा ये FMCG स्टॉक, 2 साल में डबल हुई वेल्थ; ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY की सलाह
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ITC पर बुलिश है और स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. आईटीसी में लंबी अवधि में निवेशकों को हमेशा ही अच्छा रिटर्न मिला है. बीते 2 साल की बात करें, तो ITC में निवेशकों की वेल्थ डबल हुई है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC के स्टॉक में मंगलवार (19 दिसंबर) को तेजी देखी जा रही है. कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) की ओर से स्टेक सेल की खबरों के बीच आईटीसी हरे निशान में कारोबार कर रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ITC पर बुलिश है और स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि BAT की ओर से स्टेक सेल का ITC पर बहुत बड़ा असर दिखाई देने की उम्मीद नहीं है. आईटीसी में लंबी अवधि में निवेशकों को हमेशा ही अच्छा रिटर्न मिला है. बीते 2 साल की बात करें, तो ITC में निवेशकों की वेल्थ डबल हुई है.
ITC: ₹530 का लेवल करेगा टच
जेफरीज (Jefferies) ने ITC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा है. 18 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 451 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 17-18 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 2023 में अब तक शेयर करीब 38 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. जबकि बीते 2 साल की परफॉर्मेंस देखें तो स्टॉक में शेयर में 106 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
ITC: क्या है जेफरीज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज का कहना है, BAT आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी 25 फीसदी से नीचे ला सकती है. ऐसा लगता है कि वह ITC होटल्स से भी शेयर कम कर सकती है. BAT वॉल्यूम में गिरावट और भारी कर्ज के चलते काफी दिक्कतों से जूझ रही है. BAT वैल्युएशंस घटकर 6x P/E पर आ गई है, जोकि टोबैको कंपनियों में सबसे कम है. ITC में मजबूत मोमेंटम के चलते हाल ही में BAT का मार्केट कैप कम हुआ है.
TRENDING NOW
दरअसल, ITC की सबसे बड़ी शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) की तरफ से कहा गया कि वह सिगरेट से लेकर होटल के कारोबार में शामिल आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी घटा सकती है. BAT दुनिया की सबसे बड़ी टोबैको कंपनी है. ITC में उसकी हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:36 PM IST