अप्रैल की पहली तारीख को इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिनभर रहेगा एक्शन
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. गिफ्ट निफ्टी 22500 के पास ट्रेड कर रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार में आज तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. गिफ्ट निफ्टी 22500 के पास ट्रेड कर रहे. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं. साथ ही 1 अप्रैल से NSE पर कैश और डेरिवेटिव ट्रांजेक्शन चार्ज आज से घट जाएंगे. ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी होंगे.
Settlement Holiday (Annual Bank Closing)
Banks and Currency market will remain closed
NSE कैश और डेरिवेटिव ट्रांजैक्शन चार्ज 1% घटाएगा
आज से नई दरें लागू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
March Auto Sales
Tata Motors: आज से CV के दाम 2% से बढ़ेंगे
Fincare Small Finance Bank का AU Small Fin Bank में मर्जर आज से प्रभावी
Tata Power: महाराष्ट्र में बढ़ाये गए नए टैरिफ लागू होंगे
Garware Technical Fibres: Buyback to open (Period: 1-5 April, Price: Rs 3800, Issue Size: 199.5 Cr, Tender offer)
PM, FM and RBI governor will be at a ceremony to celebrate 90 years of RBI
SRM Contractors IPO Update
Total: 86.57x
QIB: 59.59x
NII: 214.94x
Retail: 46.97x
Reliance / ONGC in Focus
सरकार ने डिफिकल्ट फील्ड के गैस के दाम में की कटौती
दाम को $9.96 प्रति mmBtu से घटाकर $9.87 प्रति mmBtu किया, Down 0.9%
डिफिकल्ट फील्ड के गैस के दाम में लगातार तीसरी बार कटौती है
OMC / Aviation Stocks in focus
OMCs ने घटाए ATF के दाम
ATF कीमतों में करीब ~502.91/KLकी कटौती
नई दरें आज से लागू
पिछले महीने 624.37/KL बढ़े थे दाम
OMC + QSR Stocks in focus
सस्ता हुआ 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ~30.50 की कटौती
इसके पहले मार्च में रुपए 25.50 प्रति सिलिंडर की बढ़े थे
हालांकि घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
Aurobindo Pharma
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
PenG plant, injectable facility और pellets plant में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हुआ
20 जनवरी को हमने बताया था की PenG प्लांट अप्रैल से शुरू हो जायेगा
purchase orders के आधार पर commercial sale करेगी कंपनी
Hindustan Aeronautics
कंपनी को Cochin Shipyard कोच्चि से 1173.42 करोड़ का ऑर्डर मिला
भारतीय नौसेना के NGMV प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
6 सेट LM2500 गैस टरबाइन, दूसरे जरुरी उपकरण सप्लाई करने के लिए ऑर्डर मिला
कंपनी FY25-26 से FY28-29 तक ऑर्डर सप्लाई करेगी
NGMV: Next Generation Missile Vessels
INFOSYS
IT डिपार्टमेंट से `6329 करोड़ रिफंड की उम्मीद
कंपनी को आयकर विभाग से असेसमेंट ईयर 2007-08, 2015-16, 2016-17, 2018-19 के लिए असेसमेंट ऑर्डर मिला
कंपनी को ~6329 करोड़ का टैक्स रिफंड मिलने की उम्मीद, जबकि असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 2763 करोड़ का टैक्स डिमांड मिला
इसके अलावा कंपनी को असेसमेंट ईयर 2011-12 के लिए भी 4 करोड़ का टैक्स डिमांड मिला है
कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियों को भी असेसमेंट ऑर्डर मिला, इनसे 2018-19, 2021-23 असेसमेंट ईयर के लिए ब्याज सहित कुल 277 करोड़ का टैक्स मांगा गया है
इसके अतिरिक्त एक और सब्सिडियरी को असेसमेंट ईयर 2007-09 और 2016-17 के लिए 14 करोड़ का टैक्स रिफंड मिल सकता है
कंपनी इन ऑर्डर्स के इंप्लीकेशन का मुल्यांकन कर रही है और टैक्स डिमांड ऑर्डर के खिलाफ अपील दाखिल कर सकती है
Canara Bank
बैंक ने केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट में 13% हिस्सेदारी को कम करने को मंजूरी दी
IPO के जरिये हिस्सेदारी को कम किया जाएगा
RBI और Financial services डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलना बाकि
Rail Vikas Nigam
कंपनी 148 Cr के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
Southeastern रेलवे से आर्डर मिला
रेलवे की डिज़ाइन, सप्लाई, टेस्टिंग उपग्रडेशन आदि के लिए ऑर्डर मिला
18 महीनो में आर्डर पूरा करना होगा
कंपनी 95.95 Cr के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
Northeastern रेलवे से आर्डर मिला
रेलवे की डिज़ाइन, सप्लाई, इंजीनियरिंग,टेस्टिंग आदि के लिए ऑर्डर मिला
240 दिनों में काम पूरा करना होगा
कंपनी और JV SALASAR Techno L-1 बिडर घोषित
59.63 करोड़ के EDCL प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित
प्लांट की डिज़ाइन, सप्लाई और इंस्टालेशन के लिए L-1 बिडर घोषित
EDCL: Energy Development Corporation Ltd
नोट: (JV में Salasar का 51% और RVNL का 49% हिस्सा है)
EIH
बोर्ड से 421 करोड में ओबेरॉय लक्ज़री रिज़ॉर्ट बनाने को मंजूरी मिली
52 एकड़ में दक्षिण गोवा के कैवेलोसिम बीच पर ओबेरॉय लक्ज़री रिज़ॉर्ट का निर्माण होगा
रिसॉर्ट 1 अक्टूबर 2027 से शुरू होगा
Andhra Cements
बोर्ड से फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी
राइट्स बेसिस पर 180 Cr जुटाने को मंजूरी
बोर्ड से debt इश्यू के जरिए 250 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी
Cartrade Tech
FPI, SPRINGFIELD VENTURE INTERNATIONAL sold 6.31 lakh (1.35%)shares at 640.04 per share
Stake of FPI, SPRINGFIELD VENTURE has reduced to 2.16% from 3.51%
Public shareholder, ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND bought 592805 (1.27%) lakh shares at 640 per share
Stake of ICICI PRUDENTIAL has increased to 2.38% from 1.11%
Rategain Travel Tech
Promoter, MEGHA CHOPRA sold 25.20 lakh(2.14%) shares at 715.25 per share
Stake of MEGHA CHOPRA has reduced to 9.95% from 12.09%
Sell size: 180 cr
SOCIETE GENERALE bought 9.33 lakh(0.79%) shares at 715 per share
08:21 AM IST