Stocks in News: आज ITC, RVNL, IndusInd बैंक में कमाई के मौके! जानिए खबरों वाले शेयर
Stocks in News: खबरों के दम पर आज ITC, इंडसइंड बैंक, कोफोर्ज, ICICI लोम्बार्ड जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. आज निफ्टी में IndusInd Bank के रिजल्ट आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन में Persistent Systems के नतीजे आएंगे.
Stocks in News: अमेरिकी डाओ जोन्स में 391 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. SGX Nifty में 45 अंकों की तेजी है जो बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. रिजल्ट का सीजन चल रहा है और आज भी कई कंपनियों के नतीजे आएंगे. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आइए इस रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.
रिजल्ट वाले शेयर
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का रिजल्ट कल आया. यह रिजल्ट अच्छा है, लेकिन अनुमान से कम है. नेट प्रॉफिट 11 फीसदी की तेजी के साथ 353 करोड़ रहा. ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम कलेक्शन 5493 करोड़ रहा, इसमें सालाना आधार पर 17 फीसदी की तेजी रही. Delta Corp ने भी रिजल्ट जारी किया है. इनकम में 10.5 फीसदी की तेजी आई और यह 273 करोड़ रही. मार्जिन 43.3 फीसदी से गिरकर 37.4 फीसदी रह गया है.
📍आज Persistent Systems, Sula Vineyards और IndusInd Bank समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर #StockMarket में दिखेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#ZeeBusiness- https://t.co/VyJSQZ89uD pic.twitter.com/n0FLkIWsBa
खबरों वाले शेयर
खबरों वाले शेयर की बात करें तो डर्मेटोलॉजी ब्रांड डील को लेकर Eris Lifesciences और Glenmark Pharma पर नजर रखें. आज निफ्टी में इंडसइंड बैंक के रिजल्ट आएंगे. फ्यूचर एंड ऑप्शन में परसिसटेंट के नतीजे आएंगे. इसके अलावा Oracle फाइनेंस जैसी कंपनियों के भी नतीजे आएंगे. KPI Green Energy में बोनस शेयर इश्यू करने को लकेर आज एक्स डेट है.
ITC, Coforge पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों के दम पर ITC पर नजर रखें. कंपनी ने स्प्राउट लाइफ फूड्स का चरणों में अधिग्रहण करने का ऐलान किया है. RVNL को गुजरात मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन से एक ऑर्डर मिला है. इसके अलावा Coforge में एलआईसी ने हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:43 AM IST