जीरो डेट कंपनी वाले इस शेयर ने सालभर में दिया 222% का रिटर्न; आगे भी लगाएगा दौड़, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दौर देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में गिरावट है. इस गिरावट में अगर खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है.
इस शेयर में बनेगा पैसा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Voltamp Trans को चुना है. इस शेयर में आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये उनका फेवरेट स्टॉक में से एक है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को कई साल से खरीदारी के लिए चुन रहे हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2024
आज Voltamp Trans को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/WbU1gtkUdj
Voltamp Trans - Buy
TRENDING NOW
CMP - 8500
Target Price - 9650/10,000
इस कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि मिडकैप और स्मॉलकैप इतना करेक्ट हुआ लेकिन तब भी इस शेयर में ज्यादा करेक्शन नहीं देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर ऊपर के लेवल से 10-15 फीसदी तक करेक्ट हुआ है. पावर सेक्टर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा है. पावर एंसिलरी अच्छा काम कर रही हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. कंपनी के 2 प्लांट हैं. कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं. स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी बढ़िया हैं. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 31 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 17-18 फीसदी के आसपास रही है. कंपनी के वैल्युएशन्स महंगे नहीं हैं.
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. ये एक जीरो डेट कंपनी है. स्टॉक का पीई मल्टीपल सस्ता है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 51 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि दिसंबर 2023 में कंपनी ने 95 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:14 AM IST