Stocks to Buy: 36% के रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने Paytm पर दी BUY रेटिंग, 3 दिन में 20% भाग चुका है शेयर- नोट कर लें अगला TGT
Stocks to Buy: रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने खर्चों को नियंत्रित किया है. कंपनी के मैनेजमेंट का फोकस मुनाफे पर बढ़ा है, जोकि लिस्टिंग के समय नहीं था. ऐसे में उम्मीद है कि FY26 तक Paytm की आय में 33 से 51% की बढ़ोतरी का अनुमान है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में लौटी चमक से साथ पोर्टफोलियो को चमकाने का मौका है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स बुधवार को पौने परसेंट की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस मजबूती में Paytm के शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी है. स्टॉक ने 3 दिन करीब 20% का तगड़ा रिटर्न दिया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में Paytm का शेयर है तो आपके लिए खुशखबरी है. शेयर मौजूदा स्तरों से भी 36% का प्रॉफिट दिला सकता है.
Macquarie on Paytm
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने Paytm पर रेटिंग अपग्रेड करने के साथ-साथ टारगेट भी बढ़ाया है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म कर दिया है. साथ ही लक्ष्य को 450 रुपए से बढ़ाकर 800 रुपए प्रति शेयर किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने खर्चों को नियंत्रित किया है. कंपनी के मैनेजमेंट का फोकस मुनाफे पर बढ़ा है, जोकि लिस्टिंग के समय नहीं था. ऐसे में उम्मीद है कि FY26 तक Paytm की आय में 33 से 51% की बढ़ोतरी का अनुमान है.
PAYTM का बिजनेस अपडेट
- जनवरी में औसत MTU 29% बढ़कर 8.9 करोड़ (YoY)
- MTU: Monthly Transacting Users
- जनवरी में करीब 3,928 करोड़ रुपए के लोन बांटे
- जनवरी में GMV 44% बढ़कर `1.2 Lk Cr (YoY)
Paytm स्टॉक्स में तेजी की वजह?
मैनेजमेंट ने अपनी कॉमेंट्री में कहा कि वो लगातार प्रॉफिटेबिलिटी दिखा सकती है. इस तिमाही तक उसे सभी बिजनेस में ग्रोथ मिला है. कंपनी का अगला फोकस फ्री कैशफ्लो के जरिए पॉजिटिव लेवल पर आने पर है. वो आने वाले महीनों में उन्हीं रेवेन्यू पर फोकस करेंगे, जिनपर उन्हें प्रॉफिट का भरोसा है.
Paytm का अनुमान है कि उसे तिमाही आधार पर 20-25% लोन ग्रोथ मिलेगा. इसके लिए कंपनी क्रेडिट कार्ड बिजनेस को भी मेंटेन करने पर फोकस कर रही है. हर महीने औसतन 50,000 क्रेडिट कार्ड जारी करने का अनुमान है. कंपनी का पुराने ग्राहकों से 40-50% लोन का कारोबार है. कंपनी को पुराने कस्टमर्स से लोन ग्रोथ का विश्वास आ रहा है.
05:33 PM IST