Mahidnra XUV 3XO पर लोगों ने बरसाया प्यार; 60 मिनट में 50000 से ज्यादा बुकिंग्स, इस दिन होगी डिलिवरी
Mahindra XUV 3XO Record Bookings: कंपनी ने 29 अप्रैल को इस कार को लॉन्च किया था और 15 मई 2024 को बुकिंग शुरू की थी. लेकिन सबसे अहम अपडेट ये है कि इस कार को लोगों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.
Mahindra XUV 3XO Record Bookings: देश की लीडिंग एसयूवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हाल ही में पॉपुलर और दमदार एसयूवी Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया था. कंपनी ने 29 अप्रैल को इस कार को लॉन्च किया था और 15 मई 2024 को बुकिंग शुरू की थी. लेकिन सबसे अहम अपडेट ये है कि इस कार को लोगों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुकिंग विंडो खुलने के सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही 50000 से ज्यादा लोगों ने इस कार को बुक कर लिया है. कंपनी ने 15 मई को सुबह 10 बजे बुकिंग विंडो खोली थी और 60 मिनट में कंपनी के पास पचास हजार से ज्यादा बुकिंग्स आ गईं.
कार ने बनाया बुकिंग रिकॉर्ड
कंपनी ने बताया कि इस कार को ग्राहकों से काफी प्यार मिला है. बुकिंग विंडो खुलने के मात्र 10 मिनट में ही कार को 27000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई थीं. ये बुकिंग लोगों के मन में महिंद्रा के प्रति प्यार को दिखाता है. कंपनी का कहना है कि कार के स्टैंडआउट डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, कंफर्टेबल राइड, कटिंग एज़ टेक्नोलॉजी और सेफ्टी की वजह से इस कार को इतना प्यार मिला है.
Crossing milestones even before it hits the roads. A big thank you to all our customers who have made this possible. Be a part of our journey, book now: https://t.co/P7UUnkoyxv#XUV3XO #EverythingYouWantAndMore #The3XFactor pic.twitter.com/HMNylKisa1
— Mahindra XUV 3XO (@MahindraXUV3XO) May 15, 2024
इस दिन से होगी डिलिवरी
कंपनी ने बताया कि इसकी डिलिवरी 26 मई से शुरू हो जाएगी और 10 हजार से ज्यादा व्हीकल्स का प्रोडक्शन हो चुका है. इसके अलावा हर महीने 9000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की क्षमता तैयार हो गई है.
TRENDING NOW
कंपनी के ऑटोमोटिव डिविज़न के प्रेसिडेंट विजय नकरा ने कहा कि कार की रिकॉर्ड बुकंग पर हमें काफा गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि इनोवेशन और डिलिवरी वैल्यू को देखते हुए इस कार को लोगों से काफी प्यार मिला है. ये कार फ्यूचर मोबिलिटी को ध्यान में रखकर की गई है.
Mahindra XUV 3XO में क्या है खास
कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया था. इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है, जो 82 kw की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. 1.2 लीटर टर्बो के अलावा इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है.
सेफ्टी के लिहाज से कितनी दमदार
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए हैं. इस कार में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिक्गिनिशन, हाई बीम असिस्ट्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट्स और स्मार्ट पायलट असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए है.
11:34 AM IST