Navratna SIP: इस नवरात्रि पोर्टफोलियो में शामिल करें ये दमदार स्टॉक, मिल सकता है 50% तक रिटर्न
Navratna SIP: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा, CAMS बहुत शानदार कंपनी है. कम्पाउंडिंग ग्रोथ स्टोरी है. 5 से 7 वर्षों में कंपनी का रेवेन्यू पांच से सात गुना हो सकता है. इंश्योरेंस सेक्टर्स की सारी पॉलिसी का डिजिटलाइजेशन होने से बड़ा फायदा होगा.
कंपनी का वैल्युएशन काफी आकर्षक है. शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और मार्केट लीडर है.
कंपनी का वैल्युएशन काफी आकर्षक है. शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और मार्केट लीडर है.
Navratna SIP: कमजोर ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में कमजोरी है. विकसित देशों के बाजारों से मंदी के संकेत हैं. निफ्टी में शिखर से 8.5% गिरा है. भारत अपने मजबूत फंडामेंटल्स के सपोर्ट से आउटपरफॉर्मर बना रह सकता है लेकिन भारत प्रमुख वैश्विक रुझानों से अछूता नहीं रह सकता है. कमजोर बाजार निवेश का बेहतर मौका लेकर आता है. ऐसे में नवरात्रि के मौके पर क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. ज़ी बिजनेस आपके लिए लेकर आया है 'नवरत्न सिप' (Navratna SIP), जिसमें इस नवरात्रि पैसा लगाएंगे तो अगली नवरात्रि तक मोटा रिटर्न पा सकेंगे.
नवरत्न 'SIP' शेयर
ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट आशीष चतुर्वेदी ने Navratna SIP में आज म्यूचु्अल फंड ट्रांसफर एजेंट कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) को सेलेक्ट किया है. CAMS भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी है जो MF सर्विसेज और स्टेटमेंट प्रदान करती है. AIFs, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंकों और एनबीएफसी की सर्विस पार्टनर है. कंपनी 1988 में स्थापित हुई है. इसका मुख्यालय चेन्नई में है. अक्टूबर 2000 में कंपनी लिस्ट हुई है.
कंपनी का बिजनेस
CAMS म्यूचुअल फंड RTA में मार्केट लीडर है. CAMS का मार्केट शेयर 70 फीसदी है. कंपनी AUM के आधार पर फिक्स्ड फीस चार्ज करती है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM बढ़ने पर इनकी फीस में इजाफा देखने को मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, AIFs और PMS में भी ये आरटीए का काम कर रहा है. इसमें कंपनी का 50 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है. यहां पर ग्रोथ भी काफी अच्छी है. खास बात यह है कि भारत में म्यूचुअल फंड का कारोबार शुरुआती स्टेज में है. ग्लोबल औसत पेनिट्रेशन 63 फीसदी का है. जबकि भारत में म्यूचुअल फंड का पेनिट्रेशन 16% फीसदी है.
CAMS Finserv नाम से इनका एक प्लेटफॉर्म है जिसमें अकाउंट एग्रीटेर का काफी काम करता है. इसमें यह तीसरा सबसे बड़ा प्लेयर है. यहां पर मौके भी काफी ज्यादा है. इंश्योरेंस डिपॉजिटिरी सेगमेंट में 39 फीसदी का मार्केट शेयर है. मार्केट लीडर बनता जा रहा है. ट्रैक रिकॉर्ड काफी बढ़िया है.
5 साल में कंपनी का मुनाफा 21% CAGR की दर से बढ़ा है. 38% सीएजीआर की ग्रोथ देखने को मिली है. स्टॉक की खासियत यह है कि इसमें इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का भरोसा सबसे ज्यादा है. FIIs की करीब 29.28% हिस्सेदारी है. DIIs की 14.70% हिस्सेदारी है. डेट फ्री कंपनी है. 2 फीसदी डिविडेंड यील्ड है.
क्यों खरीदें शेयर?
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा, CAMS बहुत शानदार कंपनी है. एक कम्पाउंडिंग ग्रोथ स्टोरी है. 5 से 7 वर्षों में कंपनी का रेवेन्यू पांच से सात गुना हो सकता है. इसमें यह क्षमता है. इंश्योरेंस सेक्टर्स की सारी पॉलिसी का डिजिटलाइजेशन होने से बड़ा फायदा होगा. ये इसका बिजनेस तीन गुना कर देगा. उन्होंने कहा, कंपनी का वैल्युएशन काफी आकर्षक है. शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और मार्केट लीडर है.
#NavratriOnZee🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2022
इस नवरात्रि लगाएं अगली नवरात्रि कमाएं : '#NavratnaSIP'
📉शेयर जिससे रिटर्न मिलेगा दमदार, नवरात्रि में मुनाफे और समृद्धि का मौका💰
अगली #Navratri तक मिलेगा तगड़ा रिटर्न💹
🔸जानिए क्यों #AnilSinghvi को पसंद ?@AnilSinghvi_ @AshishZBiz #CAMS pic.twitter.com/ptbpvipRdy
50 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न
अनिल सिंघवी ने कहा कि यह स्टॉक आपकेट पोर्टफोलियो में जरूर होना चाहिए. उन्होंने 12 महीने के लिए स्टॉक का टारगेट 3000 से 3600 रुपये रखा है. 3 साल के लिए स्टॉक का टारगेट प्राइस 4500 से 6000 रुपये है. 27 सितंबर 2022 को शेयर 2414.15 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में 50% तक रिटर्न मिल सकता है.
12:16 PM IST