नवरत्न SIP Stock: अनिल सिंघवी ने Small Cap Stock पर दी BUY की सलाह, 1-3 साल में 120% तक मिल सकता है रिटर्न
Navratna SIP Stock: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (17 अक्टूबर) स्मॉल कैप आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी लेटेंटव्यू एनॉलिटिक्स (LatentView Analytics) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Navratna SIP Stock
Navratna SIP Stock
Navratna SIP Stock: शेयर बाजार में लंबी अवधि के नजरिए के निवेशकों के लिए अच्छा मौका बन रहा है. नवरात्रि के दौरान आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (17 अक्टूबर) स्मॉल कैप आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी लेटेंटव्यू एनॉलिटिक्स (LatentView Analytics) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस शेयर को ट्रेडिंग के लिहाज से नहीं खरीदना है. लंबी अवधि का नजरिया रखना है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, LatentView Analytics में SIP की तरह निवेश का अप्रोच रखना है. इसको ट्रेडिंग के लिए नहीं लेना है. जिस कीमत पर खरीदारी की सलाह है. शेयर में हर 10 फीसदी की गिरावट पर शेयर 'एड' करना है. क्योंकि अगर मार्केट के मूड के लिहाज से शेयर में गिरावट आए भी तो आपको एवरेजिंग का फायदा मिल सके. इस शेयर में आपको 1 से 3 साल का नजरिया रखना है.
उनका कहना है, यह नए जमाने की कंपनी है. इस कंपनी की तुलना 'मैप माय इंडिया' जैसी नए दौर की कंपनियों के साथ कर सकते हैं. यह अपनी तरह की एकमात्र लिस्टेड कंपनी है. यह कंपनी मुख्य तौर डेटा एनॉलसिस का काम करती है. आम भाषा में इसे ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कह सकते हैं. मसलन, कोई भी बिजनेस है, उसका डेटा लेकर उसको कॉस्ट सॉल्यूशन देना, यानी किस तरह वो लागत कम करने के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं. यही कंपनी का मुख्य बिजनेस है. इसकी जबरदस्त डिमांड है.
मार्केट गुरु को क्यों पसंद है ये शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी का कहना है, इस शेयर को पसंदीदा बनाने की एक बड़ी वजह इसके प्रमोटर हैं. कंपनी के प्रमोटर काफी मजबूत और अनुभवी हैं. ये बिजनेस को लंबे समय से जानते हैं. कंपनी या प्रमोटर के खिलाफ किसी तरह की मुकदमेबाजी नहीं है. प्रमोटर IIT, IIM से पढ़े हैं.
कंपनी की दूसरी अच्छी बात है, उसका आकर्षक फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड है. कंपनी लगातार ग्रो कर रही है. इनकी 306 करोड़ की सेल्स आज 500 करोड़ के पार निकल चुकी है. 2 साल पहले 90 करोड़ का मुनाफा था. अब 155 करोड़ हो चुका है. अगर कंपनी को इसी ग्रोथ से देखें, तो यह अगले 3-4 साल में 1,000 करोड़ के पार जा सकती है. साथ ही उस दौरान मुनाफा 200-250 करोड़ होगा. उस लिहाज से वैल्युएशन आकर्षक है.
ग्रोथ आउटलुक दमदार है. ग्लोबल डेटा एनॉलसिस बिजनेस 30 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. ये कंपनी इसको आउटपरफॉर्म करेगी. इसमें एक खास बात यह है कि ये बिजनेस एक तरह से रिसेसन प्रूफ है. कंपनी के क्लाइंट भारतीय और अमेरिकी आईटी कंपनियां हैं.
LatentView Analytics: क्या हैं टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, नवंबर 2021 में 197 रुपये में इसका इश्यू आया था. इस शेयर ने 755 रुपये का हाई बनाया है. लो इसका 300 रुपये के आसपास का है. इसको 1 से 3 साल के लिए खरीदकर रखना चाहिए. इस शेयर के लिए 600 और 700 दो छोटे टारगेट हैं. इसके बाद 900 के टारगेट के लिए इस लेना चाहिए. ये शेयर पोर्टफोलियो में होना चाहिए.
उनका कहना है, इस शेयर में एक ही कमी है, वो है कि ये इस समय 54 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. इसलिए वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता नहीं है. लेकिन अगर वैल्युएशन और ग्रोथ को मिलाकर 3 साल के आगे की अर्निंग्स के लिहाज से देखेंगे तो यह महंगा नहीं लगेगा. अगर आपको वैल्युएशन महंगा लगे, तो इसे गिरावट के समय खरीदिये. जब भी गिरावट आए 10-10 फीसदी की SIP में इसे खरीदें.
🌟#NavratriOnZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 17, 2023
इस नवरात्रि लगाएं अगली नवरात्रि कमाएं : नवरत्न SIP🤑
LatentView Analytics क्यों है अनिल सिंघवी को पसंद... कैसे करें SIP?
🫰कितना मिलेगा रिटर्न? जानें @AnilSinghvi_ से...#NavratnaSIP #Navratri #StockMarket #investment
📱https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/yHCePE81KF
11:05 AM IST