नवरत्न SIP Stock: डेट फ्री Navratna PSU स्टॉक में खरीदारी की सलाह, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिए लॉन्ग टर्म टारगेट
Top SIP Picks: यह कंपनी कर्जमुक्त कैश रिच कंपनी है. कंपनी के पास 4200 करोड़ का कैश है, जो इसके मार्केट कैप का 35 फीसदी है. बीते 3 साल में कंपनी ने बहुत ही दमदार फाइनेंशियल ग्रोथ दिखाई है.
Navratna PSU Stock
Navratna PSU Stock
Top SIP Picks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. विदेशी बाजारों के कमजोर संकेत, जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर देखा जा रहा है. ऐसे में बाजार में लंबी अवधि का नजरिया अच्छा पैसा बना सकता है. नवरात्रि के दौरान जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (18 अक्टूबर) सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नवरत्न PSU कंपनी (Navratna Company) NBCC के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज का नवरत्न SIP शेयर रियल एस्टेट सेक्टर की PSU कंपनी NBCC है. इस सरकारी कंपनी की रियल एस्टेट, EPC और PMC बिजनेस में मजबूत पकड़ है. ये नवरत्न सरकारी कंपनी (Navratna Company) है. कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें, तो अभी 55,000 करोड़ रुपये की है. यह वित्त वर्ष 2023 की आय का करीब 6 गुना है. अभी कंपनी को हरिद्वार के आसपास कुछ बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिलने वाले हैं. ऐसे में इस वित्त वर्ष के आखिर तक इनकी ऑर्डर बुक FY23 की आय का 9 गुना हो सकती है. इसका मतलब कि कंपनी के पास अगले 8-9 साल का कामकाज रहेगा. यानी, अगर कंपनी के पास नए ऑर्डर न भी आए तो वो इतने लंबे समय तक रेवेन्यू जेनरेट करती रहेगी.
उनका कहना है, यह कंपनी कर्जमुक्त कैश रिच कंपनी है. कंपनी के पास 4200 करोड़ का कैश है, जो इसके मार्केट कैप का 35 फीसदी है. बीते 3 साल में कंपनी ने बहुत ही दमदार फाइनेंशियल ग्रोथ दिखाई है. मैनेजमेंट ने कहा है कि FY24 में करीब 9,000 करोड़ की सेल्स करेंगे. EBITA 350 करोड़ (FY23) से 550 करोड़ करेंगे. यानी 200 करोड़ का एबिटा ज्यादा करेंगे. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 275 करोड़ रुपये था. इस साल 450 करोड़ का मुनाफा आने की उम्मीद है. मार्जिन 6 फीसदी करने का लक्ष्य है, अभी 4 फीसदी है.
NBCC: क्या हैं टारगेट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी का मार्जिन्स एक्सपेंशन होगा, रेवेन्यू बढ़ेगा और ऑर्डर बुक बहुत दमदार है. इसके अलावा कंपनी में एक और अहम बात है, नए मैनेजमेंट का आना है. कंपनी के नए CMD महादेव स्वामी की निुयक्ति पर बाजार पॉजिटिव है. उन्होंने कहा, नया मैनेजमेंट आने के बाद इस कंपनी में एक नई जान और जोश आया है. इस शेयर को 85/100/120 के टारगेट के लिए खरीदना चाहिए. निवेशकों को सलाह है कि कमजोर, खराब क्वॉलिटी के PSU शेयर बेचकर अच्छी क्वॉलिटी के PSU खरीदें.
🌟#NavratriOnZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2023
इस नवरात्रि लगाएं अगली #Navratri कमाएं : नवरत्न SIP🤑
NBCC में करें SIP, कितना मिलेगा रिटर्न?@AnilSinghvi_ ने क्यों चुना इस PSU शेयर को SIP के लिए... ?#NavratnaSIP #StockMarket #investment #RealEstate
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/qFl8y7Rurs
10:56 AM IST