Navratna SIP: इस शेयर में 2-3 गुना हो सकता है पैसा, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा- 3-5 साल के लिए खरीद लें
Navratna SIP: 26 देशों में काम करने वाली इस लॉजिस्टिक कंपनी के इस शेयर को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. यह कंपनी हाल ही में बाजार में लिस्ट हुई है.
Navratna SIP
Navratna SIP
Top Navratna SIP stock Picks: विदेशी बाजारों के कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच चुनिंदा कंपनियों में लंबी अवधि के लिए निवेश का अच्छा मौका भी बन रहा है. उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में लंबी अवधि का नजरिया ही बेहतर है. निवेश की इस स्ट्रैटजी से क्वॉलिटी शेयरों में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. नवरात्रि के दौरान जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नवरत्न SIP Stock में आज (23 अक्टूबर) बाजार में हाल ही में लिस्टेड सप्लाई चेन कंपनी TVS Supply Chain के शेयर में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में अगले 3-5 साल में पैसा 2-3 गुना हो सकता है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज का नवरत्न SIP स्टॉक लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइड कंपनी TVS Supply Chain है. यह कंपनी हाल ही में लिस्ट हुई है. TVS ग्रुप की यह कंपनी है. हाल ही में 30 साल बाद TVS ग्रुप की ओर मार्केट में एक आईपीओ आया था. वो टीवीएस सप्लाई चेन का था. कंपनी का प्रोमोटर बैंकग्राउंड बहुत मजबूत है. यह देश की सबसे बड़ी सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है. असल मायने में यह ग्लोबल मार्केट में लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस देने वाली भारतीय कंपनी है. कंपनी का भारत के अलावा यूरोपी देशों में काफी बड़ा कारोबार है. कंपनी 26 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है. फॉर्च्यून 500 में से करीब 72 कंपनियां TVS सप्लाई चेन की क्लाइंट हैं. काफी क्लाइंट 10 साल से ज्यादा समय से कंपनी के साथ हैं.
उनका कहना है, यह कंपनी एसेट लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है. इसलिए कंपनी का कर्ज काफी कम है. वित्त वर्ष 2024 के अंत तक इनका कर्ज 100-150 करोड़ रुपये ही रह जाएगा. आईपीओ आने के बाद कंपनी का कर्ज और कम होने वाला है. आने वाले 4-5 साल के लिए कंपनी का आउटलुक बहुत मजबूत नजर आ रहा है. अभी जो कंपनी की टॉप लाइन है, वो आराम से 15-18 हजार करोड़ 3-4 साल में पहुंच सकती है. अभी कंपनी का मुनाफा 50 करोड़ है. अगले 4-5 साल में यह आराम से 8-10 गुना हो सकता है. कंपनी के पास इतनी क्षमता है.
TVS Supply Chain : क्या हैं टारगेट
TRENDING NOW
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, अभी स्टॉक थोड़ा महंगा लग सकता है. अगर आप 3-5 साल का नजरिया रखते हैं तो यह शेयर 2-3 गुना हो सकता है. इस शेयर को 300/375/500 के टारगेट के लिए होल्ड करना चाहिए. इसमें आगे कंपनी की परफॉर्मेंस के आधार पर टारगेट रिवाइज होगा. इस शेयर को प्राइस टारगेट की बजाय समय के टारगेट के लिहाज से रखना है. भारत की बढ़ती इकोनॉमी, ग्लोबल मौजूदगी को देखते हुए इस शेयर को 3-5 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखना चाहिए.
🌟#NavratriOnZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 23, 2023
इस #Navratri लगाएं अगली नवरात्रि कमाएं : नवरत्न SIP🤑@AnilSinghvi_ से जानें TVS Supply Chain में क्यों करें SIP?
अगले 3-5 साल में शेयर हो सकता है 2 से 3 गुना?
कितना मिलेगा रिटर्न? 🫰#NavratnaSIP #StockMarket #investment pic.twitter.com/9q8FeVPh6X
10:33 AM IST