July में कितना रिटर्न मिलने का ट्रेंड? मार्केट गुरु Anil Singhvi से जानें स्ट्रैटजी और स्टॉपलॉस
Anil Singhvi take on July Series: बीते 2 साल के रिकॉर्ड देखें, तो चार सीरीज अभी तक पॉजिटिव नहीं रही है. ऐसे में क्या इस बार जुलाई सीरीज पॉजिटिव रहेगी. जानतें है मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) की राय.
Anil Singhvi take on July Series: शेयर मार्केट में लगातार रिकॉर्ड बन रहा है. सेंसेक्स 65 हजार के पार और निफ्टी 19,300 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार की तेजी के बीच जुलाई सीरीज शुरू हो गई है. बीते 3 महीने अप्रैल, मई, जून देखें, तो तीनों महीनों में बाजार में तेजी बनी रही. बीते 2 साल में लगातार चार सीरीज अभी तक पॉजिटिव नहीं रही है. ऐसे में क्या इस बार जुलाई सीरीज पॉजिटिव रहेगी. जानतें है मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) की राय.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, बीते 2 साल में लगातार 4 सीरीज पॉजिटिव बंद नहीं हुई है. इसके बावजूद आमतौर पर जुलाई के डेटा पॉजिटिव साइड पर रहे हैं. बीते 20 साल में से 16 साल जुलाई में पॉजिटिव रहे हैं. वहीं, जुलाई सीरीज का औसत रिटर्न 3.2 फीसदी यानी निफ्टी पर करीब 600 प्वाइंट का उछाल. बीते 9 साल में 2014 से सिर्फ एक बार ऐसा रहा जब निफ्टी जुलाई में निगेटिव बंद रहा. 8 साल पॉजिटिव रहा. वहीं, बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में बीते 20 साल में 16 साल ये तीनों इंडेक्स पॉजिटिव रहे. लेकिन बीते 9 सालों में ये तीनों इंडेक्स 2 साल निगेटिव रहे. सात साल पॉजिटिव रहे.
अनिल सिंघवी का कहना है, इन डेटा के दम पर हम यह मान सकते हैं कि आमतौर पर जुलाई सीरीज पॉजिटिव रहती है. यहां एक बात यह है कि तीन सीरीज लगातार पॉजिटिव रहने के बाद चौथी सीरीज कमजोर रहती है. जुलाई सीरीज में पहले 15 दिन मजबूती वाले हो सकते हैं, बाकी के 15 दिन में मुनाफावसूली हो सकती है. अब ये कहां किस लेवल पर होगा देखना है. लेकिन, अभी भी जुलाई में कमाई के मौके हैं.
जुलाई सीरीज में ट्रेडिंग का स्टॉपलॉस
TRENDING NOW
उनका मानना है कि लोगों के पास अभी निवेश करने की क्षमता है. अभी के मार्केट में वो अंडरइन्वेस्टेड हैं. मार्केट की रिकॉर्ड तेजी में कुछ अच्छी चीजों के साथ कुछ खराब बातें भी होती हैं. यानी, कवॉलिटी के साथ कचरा भी रहता है. वहां आपको सावधान होने की जरूरत है. बाजार में हल्के-हल्के करेक्शन भी आएंगे. जुलाई के महीने में कुछ कमाई की उम्मीद अभी भी की जा सकती है. अभी भी ऐसे संकेत नहीं है कि आज टॉप बन जाएगा इससे ऊपर नहीं जाएगा. ऐसे में आपको फोकस रिवर्सल पर करना है कि मार्केट कहां से रिवर्स होगा. जब तक रिवर्स का संकेत नहीं मिलता है, तबतक तेजी में बने रहे. जो लोग जुलाई के महीने को ट्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए स्टॉपलॉस निफ्टी 18550 और बैंक निफ्टी 43000 है.
✨#EditorsTake#July में कितना रिटर्न मिलने का ट्रेंड?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2023
जुलाई में क्या रखें स्ट्रैटेजी?
जुलाई के लिए क्या है स्टॉपलॉस?
देखिए खास रिसर्च…@AnilSinghvi_ #AnilSinghvi #StockMarket #Trading pic.twitter.com/NkskOsSSx6
12:02 PM IST