IndiGo ने पेश किए अनुमान से बेहतर नतीजे, एयरलाइन के मुनाफे में आई दोगुनी तेजी, आय भी 25 फीसदी बढ़ा
IndiGo Q4 Results: मार्च में खत्म होने वाली तिमाही के लिए कंपनी ने 1895 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. वहीं, कंपनी ने कंसो आय में भी तेजी दिखाते हुए 17,825 करोड़ रुपये दर्ज किया है.
IndiGo Q4 Results: एविएशन सेक्टर के मजबूत मांग के बीच देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation Limited ने अनुमान से बेहतर नजीते जारी किए हैं. मार्च में खत्म होने वाली तिमाही के लिए कंपनी ने 1895 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. वहीं, कंपनी ने कंसो आय में भी तेजी दिखाते हुए 17,825 करोड़ रुपये दर्ज किया है.
100 फीसदी बढ़ा मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में एयरलाइन कंपनी का कंसो मुनाफा 1,895 करोड़ रहा है. ये मार्च 2023 में कंपनी को हुए 919 करोड़ रुपये से 100 फीसदी अधिक है. चौथी तिमाही में कंपनी को 1310 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान किया गया था.
आय में भी तेजी
वहीं, कंसो आय की बात करें तो, InterGlobe Aviation Limited का चौथी तिमाही में कंसो आय भी करीब 26 फीसदी की तेजी के साथ 17,825 करोड़ रुपये रहा है. एयरलाइन कंपनी का EBITDAR 4,412 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, मार्जिन 20.9 फीसदी है.
साल में दिया 94 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndiGo के शेयर में गुरुवार को करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई है. ये स्टॉक 4,403 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी ने 94 फीसदी और 6 महीने में कंपनी ने 71 फीसदी तक का रिटर्न दे चुकी है. कंपनी का 52वीक हाई 4,438.90 रुपये और 52वीक लो 2,258.05 रुपये है.
05:12 PM IST