Diwali Muhurt Picks: संवत 2079 में इन 5 थीम्स पर कमाल करेंगे ये 9 स्टॉक, मिल सकता है 32% तक का दमदार रिटर्न
Diwali Muhurt Picks: इक्विटी रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने अपनी दिवाली मुहूर्त पिक्स (Diwali Muhurt Picks) रिपोर्ट में कहा है कि देश के मैक्रो सेट-अप पॉजिटिव हैं, भारतीय कॉरपोरेट्स के फंडामेंट बेहतर हुए हैं. ऐसे में कुछ चुनिंदा थीम्स पर क्वालिटी शेयर दौड़ लाएंगे
Diwali Muhurt Picks: दिवाली के साथ संवत 2079 की शुरुआत हो जाएगी. नए संवत्सर से निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं. पिछला संवत 2078 दुनियाभर के इक्विटी मार्केट्स के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. बाजवूद इसके ग्लोबल बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले घरेलू बाजार के इंडेक्स अच्छी स्थिति में रहे. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी पिछली दिवाली से अब तक सिर्फ 5 फीसदी (11 अक्टूबर 2022) नीचे है, जबकि समान अवधि में S&P500 22 फीसदी और इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में 29 फीसदी की गिरावट रही. इक्विटी रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने अपनी दिवाली मुहूर्त पिक्स (Diwali Muhurt Picks) रिपोर्ट में कहा है कि देश के मैक्रो सेट-अप पॉजिटिव हैं, भारतीय कॉरपोरेट्स के फंडामेंट बेहतर हुए हैं. ऐसे में कुछ चुनिंदा थीम्स पर क्वालिटी शेयर दौड़ लाएंगे. ब्रोकरेज ने 5 थीम्स पर 9 स्टॉक्स को अपनी पिक्स में शामिल किया है. इन शेयरों में निवेशकों को आगे 32 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
एक्सिस सिक्युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ज्यादा स्थिर नजर आ रही है. भारतीय कॉरपोरेट्स के फंडामेंटल मजबूत हैं, ऐसे में नए संवत में अर्थव्यवस्था अन्य देशों के मुकाबले आउटपरफॉर्म कर सकती है. पिछले एक साल में भारतीय निवेशकों ने अच्छी मैच्योरिटी दिखाई है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स और विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. SIP में लगातार इनफ्लो यह बताता है कि घरेलू निवेशकों (DIIs) का मार्केट को लगातार सपोर्ट मिल रहा है.
संवत 2079 में बाजार को कहां से मिलेगा सपोर्ट
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि संवत 2079 को लेकर उम्मीदें ज्यादा हैं. भारतीय बाजार अन्य बाजारों के मुकाबले आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर बेहतर हैं और भारतीय कॉरपोरेट्स के फंडामेंटल ऐतिहासित तौर पर फेवरेबल हैं. हालांकि, विकसित देशों में महंगाई एक बड़ी चुनौती बनी रहेगी. घरेलू अर्थव्यवस्था में महंगाई काबू में आ सकती है. वहीं, अच्छे मानसून, बेहतर भंडारण, कमोडिटी कीमतों नरमी और बेहतर जॉब/लेबर मार्केट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि घरेलू अर्थव्यवस्था महंगाई को आसानी से अकोमोडेट कर सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट का कहना है कि, देश के मैक्रो सेट-अप पॉजिटिव हैं. सभी सेक्टर में प्रॉफिटेबिलिटी बेतहर हुई है. NSE 500 यूनिवर्स का बीते 4 तिमाही में (Q1FY23 तक) रोलिंग नेट प्रॉफिट 10 लाख करोड़ के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. इसके अलावा, नुकसान वाले सेक्टर भी पॉजिटिव मोड में आए हैं और उनका नेट प्रॉफिटैबिलिटी में अच्छा-खासा कंट्रीब्यूशन रहा है. ब्रॉडर मार्केट के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) बेहतर हुआ है. प्राइवेट और सरकारी बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. इस तरह, इन पॉजिटिव इंडिकेटर्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारतीय इक्विटी बाजार संवत 2079 में आउटपरफॉर्म कर सकता है.
संवत 2079 में इन थीम्स पर दौड़ेंगे शेयर
इक्विटी रिसर्च फर्म ने इकोनॉमिक और मार्केट डेवलपमेंट्स को देखते हुए SAMVAT 2079 के लिए इन 5 थीम्स को चुना है.
- हाउसिंग एंड बैंकिंग: 2023 के लिए यह अहम थीम होगा. इकोनॉमिक आउटलुक में सुधार और क्रेडिट ग्रोथ में तेजी को देखते हुए यह थीम आगे काम करेगी. इसके अलावा, आगामी बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग को एक और पुश दिए जाने की उम्मीद है.
- कंजम्प्शन: कंज्यूमर स्पेस की ज्यादातर कैटेगरी में जबरदस्त रिवाइवल देखने को मिला है. वे प्री-कोविड लेवल पर पहुंच गए हैं. QSR स्पेस भी दमदार रिटर्न डिलिवरी करने के लिए तैयार है.
- होम इम्प्रूवमेंट: रीयल एस्टेट और हाउसिंग डिमांड में तेजी के साथ होम इम्प्रूवमेंट थीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया किया है. 2023 में भी इसका दमदार प्रदर्शन जारी रह सकता है.
- कॉमर्शियल व्हीकल्स: कॉमर्शियल व्हीकलस सेगमेंट में डिमांड बनी रहने की उम्मीद है. आर्थिक गतिविधियां बढ़ने और सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ने के साथ कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है.
- ट्रैवल एंड टूरिज्म: यह एक सबसे पॉजिटिव थीम रह सकता है. वैक्सीनेशन ड्राइव बढ़ने के साथ इसमें अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है.
Srtock Picks: इन 9 शेयरों में होगी कमाई
IDFC First Bank Ltd
टारगेट: 70
CMP: 53
अनुमानित रिटर्न: 32 फीसदी
Westlife Development Ltd
टारगेट: 870
CMP: 713
अनुमानित रिटर्न: 22 फीसदी
ITC Ltd
टारगेट: 380
CMP: 325
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Sundaram Finance Ltd
टारगेट: 2590
CMP: 2130
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Ashok Leyland Ltd
टारगेट: 175
CMP: 149
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Aptus Value Housing Finance India Ltd
टारगेट: 350
CMP: 303
अनुमानित रिटर्न: 15 फीसदी
Indian Hotels Company Ltd
टारगेट: 375
CMP: 329
अनुमानित रिटर्न: 14 फीसदी
NOCIL Ltd
टारगेट: 300
CMP: 263
अनुमानित रिटर्न: 14 फीसदी
Polycab India Ltd
टारगेट: 2860
CMP: 2556
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
(Note: CMP as of 11th Oct’22)
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:12 PM IST