Muhurat Trading Stocks: 15 दिन में कमाई वाले 4 शानदार स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Muhurat Trading Stocks: रविवार को शाम में 6 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुलेगा. ब्रोकरेज ने 15 दिन के लिहाज से इन 4 स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Muhurat Trading Stocks: दिवाली के दिन रविवार को शाम में 6 बजे बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. शाम 7.15 बजे तक बाजार खुला रहेगा. इस दौरान निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं. यह शुभ खरीदारी मानी जाती है. अगर आप भी मुहूर्त ट्रेडिंग में अल्ट्रा शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक्स की तलाश में हैं तो 15 दिन के लिहाज से एक्सिस सिक्योरिटीज ने 4 स्टॉक्स को चुना है. आइए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
Torrent Power Share Price Target
ब्रोकरेज की पहली पसंद Torrent Power है. यह शेयर 778 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 770-790 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. 867 रुपए का टारगेट और 760 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 4.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
Quess Corp Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Quess Corp है. यह शेयर 465 रुपए परह है. 462-467 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. 518 रुपए का टारगेट और 450 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
AU Small Finance Bank Share Price Target
TRENDING NOW
ब्रोकरेज की तीसरी पसंद AU Small Finance Bank है. यह शेयर 699 रुपए के स्तर पर है. 688-697 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 745 रुपए का टारगेट और 678 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीत हफ्ते इस स्टॉक में 4.5 फीसदी की तेजी रही.
VRL Logistics Share Price Target
ब्रोकरेज की चौथी पसंद VRL Logistics है. यह शेयर 662 रुपए के स्तर पर है. 656-663 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. टारगेट 705 रुपए और 649 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 2 फीसदी की गिरावट रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST