तगड़ी कमाई के लिए ये Defence PSU Stock, भाव जाएगा 260 रुपए के पार, डिविडेंड भी मिलेगा
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने डिफेंस सेक्टर से भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BEL) को खरीदारी के लिए चुना है. शेयर पर बुलिश रेटिंग के साथ अपसाइड टारगेट भी दिया है.
शेयर बाजार में तगड़ी कमाई के लिए दमदार स्टॉक पिक करना जरूरी है. बाजार की हलचल में क्वालिटी शेयर ब्रोकरेज की रडार पर हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने डिफेंस सेक्टर से भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BEL) को खरीदारी के लिए चुना है. शेयर पर बुलिश रेटिंग के साथ अपसाइड टारगेट भी दिया है. खास बात यह है कि कंपनी 15 मार्च को अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी करने वाली है. इसके लिए 23 मार्च, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
Defence PSU Stock में करें खरीदारी
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने BEL पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर 263 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. अन्य ब्रोकरेज UBS पहले से ही शेयर पर बुल्श है. मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि BEL अगले 60 दिनों में स्टॉक निफ्टी को आउटपरफॉर्म करेगा. क्योंकि भारत की डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ में हिस्सा लेने के लिए BEL सबसे बेहतर ऑप्शन है.
BEL हाल ही की गिरावट के बाद स्टॉक के शार्ट टर्म वैल्यूएशन काफी बेहतरीन हो गया है. सेगमेंट की अन्य कंपनियों के मुकाबले कंपनी की आर्डर बुक और बिक्री बेहतर है. कंपनी का कैश फ्लो और रेश्यो इंडस्ट्री में सबसे अच्छे हैं. ब्रोकरेज ने BEL को लेकर अनुमान जताया है कि FY25/26 में ऑर्डर बुक करीब 50000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है.
BEL Dividend Details
TRENDING NOW
डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने 7 मार्च को बाजार को दी जानकारी में बताया कि FY24 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान 15 मार्च को करेगी. इसके लिए 23 मार्च को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. बता दें कि शेयर ने बीते 1 साल में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 6 महीने में स्टॉक 34 फीसदी उछल चुका है. कंपनी को 14 मार्च को 1940 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक BEL का कुल ऑर्डरबुक बढ़कर 32716 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.
03:52 PM IST