₹260 का लेवल टच करेगा ये Defence PSU Stock, लगातार 8 दिनों से है शेयर में तेजी
शेयर लगातार 8 दिन से तेजी दिखा रहा है. पिछले केवल 2 दिन में 10 फीसदी तक उछल गया है. शेयर आज (2 अप्रैल) 222.65 रुपए के भाव तक पहुंचा, जोकि नया 52-वीक हाई है.
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही. बाजार की तूफानी तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. तेजी में चुनिंदा सेक्टर फोकस में हैं, जिसमें डिफेंस सेक्टर फोकस में हैं. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर खासकर रडार पर है. शेयर लगातार 8 दिन से तेजी दिखा रहा है. पिछले केवल 2 दिन में 10 फीसदी तक उछल गया है. शेयर आज (2 अप्रैल) 222.65 रुपए के भाव तक पहुंचा, जोकि नया 52-वीक हाई है. लिस्टेड कंपनी का कुल मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.
Defence PSU Stock पर ब्रोकरेज
लगातार भाग रहे BEL के शेयर में आगे भी तेजी जारी रहेगी. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयर पर भरोसा जताया है. शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 260 रुपए प्रति शेयर कर दिया है, जोकि पहले 225 रुपए प्रति शेयर था. स्टॉक प्राइस पिछले 6 महीने में करीब 60 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. सालभर में स्टॉक 130 रुपए का रिटर्न दिया है.
BEL में तेजी का क्या है ट्रिगर?
BEL का शेयर दमदार फंडामेंटल के दम पर तेजी दिखा रहा है. पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY24) में 19700 करोड़ रुपए कीरिकॉर्ड आय दर्ज की है, जोकि सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़ी है. FY24 के आय का 4 गुना आर्डर बुक है. कंपनी के पास 76000 करोड़ रुपए की कुल आर्डर बुक रही. FY24 में एक्सपोर्ट में 92% की बढ़त दर्ज की गई.
आगे के लिए दमदार ग्रोथ आउटलुक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY23 में 400 करोड़ रुपए के मुकाबले FY24 में 772 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बिक्री हुआ. ओवरऑल डिफेंस सेक्टर के लिए 5 से 6 सालों में 8 से 10 लाख करोड़ रुपए के घरेलू डिफेंस के मौके हैं. साथ ही FY30 में कुल डिफेंस इंडस्टी में 13% और एक्सपोर्ट में 21% CAGR बढ़ोतरी की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:39 PM IST