1 महीने में रिटर्न की बारिश करेगा ये Defence PSU Stock, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Defence PSU Stocks to BUY: गिरते हुए बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. ब्रोकरेज ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 30 दिन के लिहाज से Bharat Dynamics को चुना है. इस स्टॉक के लिए टारगेट डीटेल जानते हैं.
Defence PSU Stocks to BUY: जियो-पॉलिटिकल क्राइसिस के कारण शेयर बाजार पर जबरदस्त दबाव है. निफ्टी लुढ़कते हुए 22150 के नीचे पहुंच चुका है. इस समय बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स का शेयर काफी एक्शन में है. पिछले एक हफ्ते में करीब सात फीसदी की तेजी आई है और यह शेयर 1847 रुपए (Bharat Dynamics Share) के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 30 दिन के लिहाज से इस मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.
Bharat Dynamics Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने भारत डायनामिक्स के शेयर में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने 1795-1820 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल यह रेंज से थोड़ा बाहर है. 1970 रुपए का टारगेट दिया गया है और 1715 रुपए का स्टॉपलॉस है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1985 रुपए का है जो इसने 27 फरवरी को बनाया था. यह उसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 901 रुपए है जो इसने 25 अक्टूबर 2023 को बनाया था.
Bharat Dynamics Share Price History
Bharat Dynamics का शेयर 1847 रुपए के स्तर पर है. अभी के भाव पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6.6 फीसदी, दो हफ्ते में 6.25 फीसदी, एक महीने में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है. अप्रैल के महीने में इस स्टॉक ने 15 तारीख को 1685 रुपए का लो बनाया था. मार्च के करेक्शन में इस स्टॉक ने 14 मार्च को 1552 रुपए का लो बनाया था. लॉन्ग टर्म की बात करें तो पिछले छह महीने में इसने 85 फीसदी, एक साल में 88 फीसदी और दो साल में 150 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Bharat Dynamics को बड़े एक्सपोर्ट ऑर्डर की उम्मीद
TRENDING NOW
जी बिजनेस की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, Bharat Dynamics को एक्सपोर्ट के भी ऑर्डर मिल रहे हैं. इजिप्ट से कंपनी को Akash एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. उम्मीद है कि इजिप्ट 15 आकाश एयर डिफेंस मिसाइल ऑर्डर कर सकता है. यह डील संभावित 5000-6000 करोड़ रुपए की हो सकती है. अगले 4-5 सालों के लिए यह डील होगी. कंपनी के लिए यह बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:11 PM IST