केमिकल Stock बनेगा कमाई वाला शेयर, अनिल सिंघवी ने दिए BUY के टारगेट, Voltas पर कहा- बेचो
आज Stocks of the Day में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें Voltas फ्यूचर्स को बेचने और Navin Fluorine फ्यूचर्स को खरीदने की सलाह दी है. टारगेट और स्टॉपलॉस भी देख लीजिए.
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. मंगलवार को भी कई बड़ी कंपनियों ने अपने रिजल्ट पेश किए, जिसके बाद इनमें नई पोजीशन लेने का वक्त है. किन शेयरों में करनी है खरीदारी और किनपर बिकवाली की राय बन रही है, ये जान लीजिए. आज Stocks of the Day में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें Voltas फ्यूचर्स को बेचने और Navin Fluorine फ्यूचर्स को खरीदने की सलाह दी है. नीचे टारगेट और स्टॉपलॉस भी देख लीजिए.
1. Sell Voltas Futures:
AC और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेस बनाने वाली कंपनी Voltas के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय बन रही है. कंपनी ने कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिखाई है. मार्जिन में तो और बड़ी गिरावट आई है. वोल्टास का मार्जिन 7.4% के अनुमान के मुकाबले 4.5% पर आया है. रेवेन्यू 42% बढ़ा है. प्रॉफिट 22% घटा है. आज दोपहर में साढ़े 3 बजे के आसपास कंपनी की कॉन्फ्रेंस कॉल होने वाली है, जिसमें कंपनी के मैनेजमेंट की कॉमेंट्री का इंतजार रहेगा. अगर स्ट्रॉन्ग गाइडेंस आती है, तो इंप्रूवमेंट दिख सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर स्टॉक की बात करें तो ये 3 महीनों में 34% भाग चुका है. रनअप इतना होने के बावजूद इतने खराब नंबर हैं, तो अभी इसमें बिकवाली करके निकलने की राय है. शेयर 1387 पर चल रहा है. स्टॉपलॉस 1400 और टारगेट 1350, 1325, 1300 पर रखना है.
Buy Navin Fluorine Futures:
केमिकल स्टॉक के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह है. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. रेवेन्यू 540 करोड़ के अनुमान की जगह 602 करोड़ पर रहा है. मार्जिन 17.6% के अनुमान के मुकाबले 18.3% तक बढ़ा है. 50 करोड़ के प्रॉफिट का अनुमान था, जोकि इससे बढ़कर 70 करोड़ पर आया है. सुधार के शुरुआती संकेत भी दिख रहे हैं. मैनेजमेंट को FY25 के सेकेंड हाफ में रिकवरी की उम्मीद है. अगर फ्लैट खुले या नीचे खुले तो जरूर खरीदें. स्टॉपलॉस 3350 पर रखना है और टारगेट प्राइस 3430, 3480, 3550 पर रहेगा.
09:01 AM IST