फिसड्डी नतीजों के बाद इस Stock में अनिल सिंघवी ने दी बिकवाली की राय, बताया कहां होगी कमाई
Dixon Tech ने बुधवार को अपने नतीजे पेश किए हैं. कमजोर नतीजे रहे हैं. अनिल सिंघवी ने इसमें बिकवाली की राय दी है. दूसरा स्टॉक Thomas Cook है, यहां पर खरीदारी करनी है.
Stock of the Day: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक्स में पोजीशन लेने का टाइम है. कुछ कंपनियां अपने दमदार नतीजों के चलते आगे और चढ़ने का दम दिखा रही हैं, तो कुछ में नतीजों के बाद बिकवाली की राय दिख रही है. ऐसा ही स्टॉक है- Dixon Tech. कंपनी ने बुधवार को अपने नतीजे पेश किए हैं. कमजोर नतीजे रहे हैं. अनिल सिंघवी ने इसमें बिकवाली की राय दी है. दूसरा स्टॉक Thomas Cook है, यहां पर खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर लें.
Sell Dixon Tech Futures:
डिक्सन टेक के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. टॉपलाइन मिस बढ़ा है. मार्जिन कमजोर है. हर पैरामीटर पर नतीजे कमजोर रहे हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस ढीलाढाला है. मैनेजमेंट की ओर से कोई बहुत मजबूत कॉमेंट्री नहीं आई है. स्टॉक पिछले तीन महीनों में पहले ही 27% दौड़ चुका है. इसमें बिकवाली के लिए 8200 का स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट प्राइस 7850, 7700, 7550 रहेगा.
Dixon Tech
Q4FY24 YOY CONSOL
Rev at Rs.4658cr vs 3065cr, +52% (Est Rs.5268cr)
Gross margins at 9% vs 10%
EBITDA at Rs.182cr vs 155cr, +17% (Est Rs.205cr)
Margins at 3.9% vs 5.1% (Est 4%)
PAT at Rs.97cr vs 81cr, +20% (Est Rs.106cr)
Mobile & EMS division rev +119% vs est of 130%
Consumer electronic & appliances rev -9%
Home appliances +5%
Lighting products -27%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Buy Thomas Cook:
थॉमस कुक पर खरीदारी की राय है. नतीजे बहुत बढ़िया आए हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. कामकाजी मुनाफा ढाई गुना बढ़ा है. मार्जिन पौने तीन से साढ़े पांच पर्सेंट पर आया है. मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही है. शेयर बढ़ा हुआ है, लेकिन आगे एक और बढ़ेगा. स्टॉपलॉस 216 और टारगेट प्राइस 227, 230 पर रखकर चलना है.
Profit of Rs 56.5 cr v/s Loss of Rs 7 cr
Revenues Up 27%
Margins 5.5% v/s 2.75%
09:04 AM IST