ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, घटनास्थल के लिए रवाना हुई रेस्क्यू टीम
Iran President Plane Emergency landing: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंड किया गया है. यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के निकट हुई.
Iran President Plane Emergency landing: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया है. सरकारी टेलीविजन की खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई है। खबर में हालांकि तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। सरकारी टीवी ने कहा कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के निकट हुई.
Iran President Plane Emergency landing: रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री कर रहे थे यात्रा
सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी भी यात्रा कर रहे थे. एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने घटना का वर्णन करने के लिए ‘‘दुर्घटना’’ शब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने एक ईरानी समाचार पत्र के समक्ष स्वीकार किया कि वह अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। रईसी की स्थिति के बारे में न तो ‘आईआरएनए’ और न ही सरकारी टीवी ने कोई जानकारी दी.
Iran President Plane Emergency landing: घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं बचावकर्मी
सरकारी टीवी ने कहा कि बचावकर्मी घटनास्थल तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और कोहरे की सूचना मिली है. ‘आईआरएनए’ ने इस क्षेत्र को एक ‘‘जंगल’’ बताया है. रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे. यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है. रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में जा रहे थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इब्राहिम रईसी (63) एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था. उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं. रईसी ने ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था.
08:24 PM IST