अनिल सिंघवी ने आज के लिए Titan, Paytm और कल्याण ज्वैलर्स को चुना, जानें टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने हफ्ते के पहले दिन 'Stock of the day' के तहत टाटा ग्रुप के स्टॉक Titan, Paytm और कल्याण ज्वैलर्स को चुना है. टाइटन और कल्याण ज्वैलर्स को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी काफी बुलिश हैं.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज 'Stock of the day' के तहत टाटा ग्रुप के स्टॉक Titan और Paytm को चुना है. दरअसल, टाइटन ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपडेट जारी किया है. कुल बिक्री में 12 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तिमाही में इमर्जिंग सेल्स में 75 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है. सभी कैटिगरी में ग्रोथ दर्ज किया गया है. ज्वैलरी कैटिगरी में सालाना ग्रोथ 11 फीसदी, वॉच कैटिगरी में 14 फीसदी और आई सेगमेंट में 10 फीसदी का ग्रोथ है. Titan फ्यूचर को लेकर आज के लिए मार्केट गुरु ने 2580 और 2615 रुपए का टारगेट दिया है.
Titan को लेकर ब्रोकरेज बुलिश
ब्रोकरेज हाउस ने भी इस स्टॉक में शानदार तेजी की उम्मीद जताई है. CLSA ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी और टारगेट प्राइस 3000 रुपए का दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 3000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. Macquarie ने टारगेट को 3200 रुपए से बढ़ाकर 3250 रुपए कर दिया है. HSBC ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3350 रुपए का रखा है.
#EditorsTake📺#Titan क्यों है आज का 'Stock of the day'?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2023
Titan Future के लिए क्या है टारगेट?⚡️
Kalyan Jewellers के शेयर में भी दिखेगा एक्शन?💎
Paytm में आज तेजी की उम्मीद, क्या है अगला ट्रिगर?
जानिए #AnilSinghvi से...@AnilSinghvi_
🔰#ZeeBusiness 👉https://t.co/tJDTbKtulO pic.twitter.com/yAP21cp8d3
Titan के शेयरों में करीब 2% की गिरावट
बिजनेस अपडेट्स के बाद टाइटन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सुबह के 10 बजे यह 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 2490 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज अभी तक का न्यूनतम स्तर 2467 रुपए और उच्चतम स्तर 2529 रुपए है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2791 रुपए और न्यूनतम स्तर 1825 रुपए है. बीते एख हफ्ते में इस स्टॉक में 2.8 फीसदी का करेक्शन हुआ है.
Kalyan Jewellers के लिए टारगेट 145 रुपए किया गया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kalyan Jewellers को लेकर भी अनिल संघवी पॉजिटिव हैं. दिसंबर तिमाही को लेकर कंपनी ने अपडेट्स जारी किए हैं. इनकम में 13 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने 5 नए शोरूम खोले हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 25 नए शोरूम खोलने का लक्ष्य रखा है. Citi ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. उसने टारगेट को 125 रुपए से बढ़ाकर 146 रुपए कर दिया है. कल्याण ज्वैलर्स में इस समय 4 फीसदी की तेजी है और यह 125 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 134 रुपए और न्यूतम स्तर 55 रुपए है.
Paytm में गिरावट आने पर करें निवेश
इसके अलावा Paytm को लेकर भी जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर बुलिश हैं. वेटरन बैंकर सुरिंदर चावला को पेटीएम पेमेंट बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ नियुक्त किया गया है. सुरिंदर चावला को बिजनेस बढ़ाने वाले लीडर के रूप में देखा जाता है. Paytm के शेयर में 2.8 फीसदी की तेजी है और यह 567 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट गुरु ने कहा कि पेटीएम का स्टॉक अब 'Buy on dips' वाला है. अगर किसी कारण से इस स्टॉक में गिरावट आती है तो निवेशकों को खरीदने की सलाह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:25 AM IST