5G की स्पीड के साथ दौड़ेंगे टेलीकॉम स्टॉक? CLSA ने Tata Comm समेत इन शेयरों पर लगाया दांव
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टेलीकॉम सेक्टर पर अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय मोबाइल कंपनियों 5G वेव को भुनाने के लिए अब तैयार हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: देश में 5G जल्द शुरू होने वाली है. एयरटेल समेत बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में हैं. कई कंपनियों ने 5G का ट्रायल भी कर लिया है. ऐसे में आने वाले समय में भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसका असर इन कंपनियों के स्टॉक्स पर भी देखने को मिलेगा. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टेलीकॉम सेक्टर पर अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय मोबाइल कंपनियों 5G वेव को भुनाने के लिए अब तैयार हैं. कंपनियों को एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) लगातार बढ़ रहा है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने टाटा कम्युनिकेशंस, भारती एयरटेल पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी बताई है.
टेलीकॉम सेक्टर पर क्या है CLSA की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर 5जी सर्विस को लेकर अब तैयार हैं. भारत में 5जी सर्विस जल्द शुरू होने वाली है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, FY19 से टेलीकॉम कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 53 फीसदी बढ़ा है. साथ ही इनके 4G कस्टमर्स की संख्या तिगुनी हुई है. FY25 तक भारतीय 5G स्मार्टफोन्स बाजार 250 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. भारत की मोबाइल कंपनियां चीन के 5जी को फॉलो करेंगी.
किस स्टॉक पर क्या करें
Bharti Airtel
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेटिंग: Buy
टारगेट ₹930
CMP: ₹783
Tata Communications
रेटिंग: Outperform
टारगेट ₹1433
CMP: ₹1230
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:51 PM IST