Brokerage Report: ये हैं वो 5 हैवीवेट स्टॉक्स जो दिलाएंगे दमदार रिटर्न; नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Report: ब्रोकरेज रिपोर्ट में हम फोकस करेंगे हैवीवेट स्टॉक्स पर. जिनमें रिस्क मिड और स्मॉलकैप के मुकाबले के थोड़ा कम होता है. तो चलिए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने किन शेयरों को कितने टारगेट के लिए चुना है.
Brokerage Report: बीते हफ्ते बाजार ने रिकॉर्ड हाई छुआ था लेकिन बीच-बीच में गिरावट भी देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट में हम फोकस करेंगे हैवीवेट स्टॉक्स पर. जिनमें रिस्क मिड और स्मॉलकैप के मुकाबले के थोड़ा कम होता है. तो चलिए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने किन शेयरों को कितने टारगेट के लिए चुना है. इन स्टॉक्स को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
ब्रोकरेज ने चुने ये 5 शेयर
1. Bajaj Finance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Brokerage - Jefferies, Morgan Stanley, Citi
Target - 9260, 9000, 8675
2. Coforge
Brokerage - JP Morgan, Macquarie
Target - 7000, 6410
3. Ultratech Cement
Brokerage - Jefferies, Citi, CLSA
Target - 11560, 11500, 11020
4. Maruti Suzuki India
Brokerage - Morgan Stanley, Citi, Jefferies
Target - 14505, 15100, 14750
5. Shriram Finance
Brokerage - Nomura, Citi, Jefferies
Target - 2900, 2930, 2950
09:00 AM IST