200 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं मुनाफे वाला यह शेयर, फायदे में रहेंगे, जानें क्या है वजह
Sterlite: अनिल अग्रवाल कंपनी के प्रोमोटर ग्रुप में शामिल हैं जो वेदांता या अन्य स्टील कंपनियों के प्रोमोटर हैं. इसके साथ-साथ इसने 52 प्रतिशत गिरवी रखी हिस्सेदारी को भी कुछ दिन पहले ही छुड़ा ली है.
इस शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस केआर चोकसी सिक्योरिटीज ने इसके लिए खरीदारी की सलाह दी है. (रॉयटर्स)
इस शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस केआर चोकसी सिक्योरिटीज ने इसके लिए खरीदारी की सलाह दी है. (रॉयटर्स)
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आप 200 रुपये के बजट वाले कुछ ऐसे शेयर खरीद सकते हैं जो आपका फायदा दिला सकते हैं. एक शेयर स्टरलाइट टेक की बात करते हैं. ये शेयर आपको 200 रुपये से नीचे ही मिल जाएगा. अब सवाल यह शेयर क्यों चलेगा? इसके लिए पहली वजह ये है कि अनिल अग्रवाल कंपनी के प्रोमोटर ग्रुप में शामिल हैं जो वेदांता या अन्य स्टील कंपनियों के प्रोमोटर हैं. इसके साथ-साथ इसने 52 प्रतिशत गिरवी रखी हिस्सेदारी को भी कुछ दिन पहले ही छुड़ा ली है. यह देश की सबसे बड़ी ऑप्टिकल फाइबर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी में 10000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक है.
स्टरलाइट टेक की आय का 36 प्रतिशत हिस्सा एक्सपोर्ट्स से होती है. जून तिमाही में कंपनी की क्षमता 3 करोड़ आरकेएम से बढ़कर 5 करोड़ आरकेएम की हो गई है. कंपनी के मुनाफे के ट्रेंड की बात करें तो पिछले तीन साल में कंपनी का मुनाफा साढ़े तीन गुना बढ़ गया है.
इस शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस केआर चोकसी सिक्योरिटीज ने इसके लिए खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट 267 का दिया है. इसी तरह आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने होल्ड करने की सलाह दी है और टार्गेट 230 का दिया है. उनके हिसाब से करीब 53 प्रतिशत की अपसाइड देखने को मिल सकती है.
शेयर शॉपिंग का सबसे अनोखा अंदाज, ₹200 के बजट में खरीदें ये शानदार मुनाफे वाला शेयर... @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/w4utIq5AVr
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 6, 2019
TRENDING NOW
रिस्क के लिहाज से अगर देखें तो चीन में ऑप्टिकल फाइबर की जो कीमत है, उसमें अगर गिरावट होती है इनके लिए वो कॉम्पिटीशन बड़ा बनकर आ सकता है. इनकी बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है. कंपनी को पहली तिमाही में 750 करोड़ रुपये के ही ऑर्डर मिले हैं. वैसे आम तौर पर उम्मीद की जा रही थी कि करीब 1000-1200 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलेंगे. आगे के लिए ऑर्डर को लेकर थोड़ी चिंता देखने को मिल सकती है.
11:18 AM IST